{“_id”:”68ebcb2eb28fa2f3f20f4e4b”,”slug”:”video-y-puran-kumar-suicide-case-2025-10-12″,”type”:”video”,”status”:”publish”,”title_hn”:”हिसार: वाई पूरण कुमार के परिवार को न्याय दिलाने की मांग को लेकर लोगों ने किया प्रदर्शन”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
हरियाणा के वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी वाई पूरण कुमार को प्रताड़ित करने के विरोध में कांग्रेस पार्टी के प्रदेश सीनियर प्रवक्ता व जिला शहरी अध्यक्ष बजरंग गर्ग के नेतृत्व में रविवार को नागोरी गेट पर प्रदर्शन किया गया। इस दौरान प्रदर्शन कर रहे लोगों ने आरोपियों पर कार्रवाई करने और परिवार को न्याय दिलवाने की मांग की। जिला शहरी प्रधान बजरंग गर्ग ने कहा कि वाई पूरण कुमार बहुत सीनियर व ईमानदार अधिकारी थे। उनको बहुत ज्यादा प्रताड़ित किया गया। जिस कारण उन्होंने मजबूरी में आत्म हत्या जैसा कदम उठाया। बजरंग गर्ग ने कहा कि आई पूरण कुमार ने आत्महत्या करते हुए कई सरकारी अधिकारियों पर नाजायज तंग करने के आरोप लगाए।
ऐसे में सरकार को वाई पूरण कुमार को नाजायज तंग करने वाले अधिकारियों की सीबीआई या हाईकोर्ट के सिटिंग जज से जांच करवानी चाहिए ताकि पीड़ित परिवार को इंसाफ मिल सके। बजरंग गर्ग ने कहा कि हरियाणा में कुछ भ्रष्ट अधिकारी पूरी तरह से सरकार पर हावी है। सरकार को ऐसे भ्रष्ट अधिकारियों के भी खिलाफ सख्त कार्रवाई करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि यदि वाई पूरण कुमार के परिवार को इंसाफ नही मिला तो हरियाणा बंद करने का फैसला लिया जाएगा।
[ad_2]
हिसार: वाई पूरण कुमार के परिवार को न्याय दिलाने की मांग को लेकर लोगों ने किया प्रदर्शन