[ad_1]
खेल दिवस के उपलक्ष्य में शनिवार को दूसरे दिन महाबीर स्टेडियम में जिला स्तरीय योग और कबड्डी प्रतियोगिता हुई। इस प्रतियोगिता में जिले के खिलाड़ियों ने दमखम दिखाया। योग में टीम इवेंट में महाबीर स्टेडियम की योग नर्सरी की टीम ने प्रथम स्थान हासिल किया। इसी प्रकार आर्य नगर की नर्सरी ने द्वितीय और बहबलपुर की योग नर्सरी ने तृतीय स्थान पाया। वहीं, लड़कियों में आर्य नगर की नर्सरी की टीम प्रथम, महाबीर स्टेडियम की नर्सरी द्वितीय और बहबलपुर की नर्सरी की टीम तृतीय स्थान पर रही। लड़कियों की कबड्डी में डाया की नर्सरी की टीम प्रथम, हरिता ग्राम पंचायत की नर्सरी की टीम द्वितीय और गढ़ी नर्सरी की टीम ने तृतीय स्थान हासिल किया।
[ad_2]
हिसार: योग प्रतियोगिता में महाबीर स्टेडियम की योग नर्सरी की टीम बनी विजेता

