in

हिसार: युवाओं ने ली नशे से दूर रहने की शपथ, सेवा पखवाड़े के तहत कार्यक्रम का आयोजन Latest Haryana News

हिसार: युवाओं ने ली नशे से दूर रहने की शपथ, सेवा पखवाड़े के तहत कार्यक्रम का आयोजन  Latest Haryana News

[ad_1]


सेवा पखवाड़े के तहत राजकीय आईटीआई शनिवार को प्रार्थना सभा में नशा मुक्ति विषय पर विशेष कार्यक्रम आयोजित हुआ। विद्यार्थियों को नशे के दुष्परिणामों से अवगत कराते हुए समाज को नशामुक्त बनाने का संकल्प दिलाया गया। हरियाणा पुलिस नारकोटिक्स टीम से सब इंस्पेक्टर इन्द्र, हवा सिंह, एएसआई सुमन की टीम ने युवाओं को नशा न करने की शपथ दिलाई।

पुलिस अधिकारियों ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि नशा एक गंभीर सामाजिक बुराई है, जो व्यक्ति और समाज दोनों को नुकसान पहुंचाता है। नशे की पहचान, उसके दुष्प्रभाव और इससे दूर रहने के महत्व पर विस्तार से चर्चा की। उन्होंने कहा कि यदि कोई व्यक्ति नशे की लत से पीड़ित है तो उसका इलाज संभव है और समय पर उपचार से जीवन को सही दिशा दी जा सकती है। वक्ताओं ने विद्यार्थियों से अपील करते हुए कहा कि वे स्वयं भी नशे से दूर रहें और समाज को नशामुक्त बनाने में योगदान दें। इस अवसर पर संस्थान की प्राचार्या प्रेम किरण, मुख्य संयोजक ललित पुनिया, दीपक कटारिया, वर्ग अनुदेशिका रितु अरोड़ा, कार्यालय अधीक्षक राजबीर, मंच संचालक सदानंद सहित संस्थान का स्टाफ और विद्यार्थी उपस्थित रहे।

[ad_2]
हिसार: युवाओं ने ली नशे से दूर रहने की शपथ, सेवा पखवाड़े के तहत कार्यक्रम का आयोजन

Gurugram News: कांकरोला में बने 12 अवैध गोदामों को तोड़ा  Latest Haryana News

Gurugram News: कांकरोला में बने 12 अवैध गोदामों को तोड़ा Latest Haryana News

Hisar News: आखिर घर आई लाडो  Latest Haryana News

Hisar News: आखिर घर आई लाडो Latest Haryana News