in

हिसार में 222327 एमटी गेहूं की खरीद, 69 प्रतिशत का उठान नहीं अनाज से अटी मंडियां Latest Haryana News

हिसार में 222327 एमटी गेहूं की खरीद, 69 प्रतिशत का उठान नहीं अनाज से अटी मंडियां  Latest Haryana News

[ad_1]

#


हिसार की अनाज मंडियों में गेहूं की आवक पूरे चरम पर पहुंच चुकी है। जिले में पूरे सीजन में 5 लाख मीट्रिक टन गेहूं आवक का अनुमान लगाया गया था। जिसके मुकाबले अब तक 2.55 हजार मीट्रिक टन की आवक हो चुकी है।

इसमें से 222327 एमटी गेहूं की खरीद हो चुकी है। जिले की मंडियों में अब तक 39982 एमटी सरसों की आवक हुई है। जिसमें 392243 एमटी सरसों की खरीद हो चुकी है। मंडी अनाज से अटी हुई नजर आ रही है। किसानों को शेड के नीचे या फड़ पर खाली जगह नहीं मिल रही। ऐसे में किसान अपनी फसल को सड़क पर ही डाल रहे हैं।

जिले की मंडियों में 15 मार्च से सरसों की खरीद हुई थी। जिसमें 95 हजार एमटी सरसों की आवक होने का अनुमान लगाया गया था। अब तक मंडी में 392243 एमटी सरसों की आवक हुई है। अब सरसों की आवक कम हो रही है। सरसों खरीद को लेकर अब अधिक आवक होने के आसार नहीं बन रहे हैं।

माना जा रहा है कि सरसों अपने लक्ष्य के अनुसार नहीं आएगी। जिले में गेहूं की आवक तेजी से हो रही है। दस अप्रैल से गेहूं की आवक हुई शुरु हुई थी। लगभग एक सप्ताह में ही करीब आधी आवक हो चुकी है। मंडियों में आवक को देखकर अनुमान लगाया जा रहा है कि दस दिन में ही आंकड़ा अपने लक्ष्य पर पहुंच जाएगा।

गेहूं के उठान को लेकर दिक्कतें चल रही हैं। अब तक 69623 एमटी गेहूं का ही उठान हो सका है। करीब 31 प्रतिशत गेहूं का उठान हुआ है। लगभग 69 प्रतिशत गेहूं अब भी अनाज मंडियों में ही पड़ा हुआ है। जिला खाद्य आपूर्ति नियंत्रक अमित शेखावत ने कहा कि सभी उठान एजेंसियों को जल्द से जल्द उठान के निर्देश दिए गए हैं। सभी खरीद एजेंसियों से रोजाना रिपोर्ट ली जा रही है।

[ad_2]
हिसार में 222327 एमटी गेहूं की खरीद, 69 प्रतिशत का उठान नहीं अनाज से अटी मंडियां

1000 की पेंशन वो भी चार माह से नहीं मिली: चंडीगढ़ में भटक रहे बुजुर्ग-विधवा और दिव्यांग, जवाब भी नहीं मिलता Chandigarh News Updates

1000 की पेंशन वो भी चार माह से नहीं मिली: चंडीगढ़ में भटक रहे बुजुर्ग-विधवा और दिव्यांग, जवाब भी नहीं मिलता Chandigarh News Updates

Gurugram News: एयर होस्टेस के साथ यौन उत्पीड़न का आरोपी लैब टेक्निशियन गिरफ्तार  Latest Haryana News

Gurugram News: एयर होस्टेस के साथ यौन उत्पीड़न का आरोपी लैब टेक्निशियन गिरफ्तार Latest Haryana News