in

हिसार में समरसता महायज्ञ के साथ में पांच दिवसीय स्वदेशी मेला शुरू, कबाड़ से जुगाड़ प्रतियोगिता में दिखाई प्रतिभा Latest Haryana News

हिसार में समरसता महायज्ञ के साथ में पांच दिवसीय स्वदेशी मेला शुरू, कबाड़ से जुगाड़ प्रतियोगिता में दिखाई प्रतिभा  Latest Haryana News

[ad_1]

स्वदेशी उत्पादों को बढ़ावा देने के उद्देश्य के साथ पुराना गवर्नमेंट कॉलेज मैदान में पांच दिवसीय स्वदेशी मेले का शुभारंभ समरसता महायज्ञ से हुआ। स्कूली विद्यार्थियों ने कबाड़ से जुगाड़ व भाषण प्रतियोगिता में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करके दिल जीत लिया। प्रतिभागियों न बेकार सामग्री से बनाई गई कृतियां देखकर दर्शक दंग रह गए। भाषण प्रतियोगिता में बच्चों की वक्तव्य सुन कर लोग तालियां बजाने के लिए मजबूर हो गए। श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को पुरस्कार देकर हौसला बढ़ाया गया।

स्वदेशी मेले में युवा संगम कार्यक्रम के तहत सुमित सातरोड़ ने अपनी मंडली के साथ रागनी प्रस्तुत करके हरियाणा की संस्कृति, शौर्य व परम्पराओं से साक्षात्कार करवाया। घड़वे की थाप व बैंजों की धुनों के साथ सुमित सातरोड़ ने रंग जमा दिया और खूब तालियां बटोरी। इस अवसर पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के पूर्व राष्ट्रीय सह संगठन मंत्री श्रीनिवास शर्मा बतौर मुख्य वक्ता मौजूद रहे।

कर्ण प्रताप सिंह, नवीन शर्मा, नरेंद्र शर्मा, मोहित बंसल, जनक कुमार व सुनील कुमार विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। श्रीनिवास शर्मा ने उद्यमिता एवं स्वरोजगार पर प्रेरक उदबोधन देकर स्वदेशी को अपनाने के लिए प्रेरित किया।

स्वदेशी मेले के प्रथम दिवस स्वदेशी मेला प्रांतीय प्रमुख अनिल गोयल, मेला संयोजक दिनेश चुघ, मेला सह संयोजक सुमन ऐरन व प्रदीप बामल ने बताया कि स्वदेशी मेला 16 दिसंबर तक जारी रहेगा। मेले का समय प्रात: 9 बजे से रात्रि 9 बजे तक रहेगा। मेले में प्रवेश निशुल्क रखा गया है और कोई भी नागरिक मेला स्थल पर पहुंचकर स्वदेशी स्टॉलों का अवलोकन करके स्वदेशी उत्पाद खरीद सकता है।

यहां पर सूचना एवं प्रौद्योगिकी, ऑटोमोबाइल, इलेक्ट्रॉनिक्स, हर्बल उत्पाद एवं सौंदर्य प्रसाधन, आंतरिक साज-सज्जा, गलीचे, चर्म उत्पाद, डेयरी उत्पाद, फर्नीचर, गो उत्पाद, स्वास्थ्य उत्पाद, पॉटरी, आभूषण, कृषि एवं खाद्य प्रसंस्करण, हस्तशिल्प एवं हथकरघा सहित विभिन्न उत्पादों से संबंधित स्टॉल लगाए गए हैं।

आज दिखेगा संस्कृतियों का संगम
मेले के दूसरे दिन 13 दिसंबर को समरसता महायज्ञ के साथ स्वदेशी मेले के शुरुआत की जाएगी। इसके उपरांत विद्यार्थियों के लिए एकल गीत व समूह गीत गान प्रतियोगिता एवं मेहंदी स्पर्धा का आयोजन किया जाएगा। कैमरी रोड स्थित डीएवी पब्लिक स्कूल द्वारा स्वामी दयानंद एक युगांतकारी नाटिका की ओजपूर्ण प्रस्तुति दी जाएगी। सायंकाल सरगम डांस क्लास, रियाज डांस एकेडमी, नवरस कत्थक केंद्र व नृत्यम डांस एकेडमी द्वारा संयुक्त रूप से रंग संगम कार्यक्रम प्रस्तुत किया जाएगा। इस कार्यक्रम में हरियाणवी, पंजाबी, राजस्थानी व गुजराती संस्कृति का सामंजस्य देखने को मिलेगा।

[ad_2]
हिसार में समरसता महायज्ञ के साथ में पांच दिवसीय स्वदेशी मेला शुरू, कबाड़ से जुगाड़ प्रतियोगिता में दिखाई प्रतिभा

बुमराह को पहली बार टी-20 इनिंग में 4 सिक्स लगे:  अर्शदीप ने 13 बॉल का ओवर फेंका, भारत की घर में सबसे बड़ी हार; रिकॉर्ड्स-मोमेंट्स Today Sports News

बुमराह को पहली बार टी-20 इनिंग में 4 सिक्स लगे: अर्शदीप ने 13 बॉल का ओवर फेंका, भारत की घर में सबसे बड़ी हार; रिकॉर्ड्स-मोमेंट्स Today Sports News

ऑस्ट्रेलिया में पंजाबी फैमिली की कारें चुराने की कहानी:  चाकू से जाली काटी; चाबियां उठा एक जी-वैगन, 4 मर्सिडीज कारें चुरा ले गए – Jalandhar News Today World News

ऑस्ट्रेलिया में पंजाबी फैमिली की कारें चुराने की कहानी: चाकू से जाली काटी; चाबियां उठा एक जी-वैगन, 4 मर्सिडीज कारें चुरा ले गए – Jalandhar News Today World News