in

हिसार में सड़कें होंगी दुरुस्त, हिचकोले से मिलेगी मुक्ति Latest Haryana News

हिसार में सड़कें होंगी दुरुस्त, हिचकोले से मिलेगी मुक्ति  Latest Haryana News

[ad_1]


लगातार लंबे समय तक जलभराव रहने से टूटी सड़कों पर पेचवर्क शुरु हो गया है। शहरी एरिया में नगर निगम तथा पीडब्ल्यूडी ने पेचवर्क शुरु कराया है। पहले चरण में मुख्य सड़कों पर पेचवर्क किया जा रहा है। दूसरे चरण में अंदर गलियों व सेक्टरों की सड़कों पर काम होगा। नवंबर महीने में ही सड़कों के पुनरोद्धार का काम भी शुरु होगा।

मानसून के दौरान ड्रेन टूटने से हिसार-तोशाम रोड पर जलभराव हो गया। कई दिनों तक पानी की निकासी न होने से भोजराज के पास करीब 800 मीटर लंबा रोड बुरी तरह से टूट गया। इसके अलावा लाडवा-सुल्तानपुर रोड का भी 800 मीटर टुकड़ा क्षतिग्रस्त हो गया।

अब तोशाम रोड के क्षतिग्रस्त हिस्से के पुनर्निर्माण के लिए 1.10 करोड़ रुपये और लाडवा सुल्तानपुर रोड के टूटे हुए टुकड़े के पुनर्निर्माण के लिए करीब 80.86 लाख रुपये का एस्टीमेट तैयार किया गया है। अधिकारियों की मानें तो पुनर्निर्माण के समय सड़क का लेवल मौजूदा से एक-एक मीटर ऊपर उठाया जाएगा।

भूजल स्तर ऊपर आया, भारी वाहन भी गुजरे, रोड धंसा मानसून के दौरान भूजल स्तर काफी ऊपर आ गया। इसी दौरान मंगाली रोड से भारी वाहन भी गुजरे जिस कारण से रोड का करीब 3 किलोमीटर हिस्सा जगह-जगह से धंस गया।

अब हिस्से का दोबारा से निर्माण करवाया जाएगा। इसके अलावा बालसमंद रोड भी जलभराव की वजह से 3 जगहों से टूट गया। अब विभाग इन हिस्सों को फिर से बनवाएगा। अधिकारियों की मानें तो ये हिस्से सीसी से बनाने का प्रपोजल तैयार कर मुख्यालय भेजा जाएगा। साथ ही इस रोड के लिए ड्रेन का भी निर्माण करवाया जाएगा।

उधर गांव मात्रश्याम के पास 6 सड़कों पर अभी भी पानी भरा हुआ है। विभाग के मुताबिक इन सड़कों से पानी की निकासी होने के बाद ही इनकी मरम्मत करवाई जाएगी। नगर निगम ने अपनी सड़कों की मरम्मत के लिए 40-40 लाख रुपये के दो टेंडर लगाए हैं। टेंडर खुले चुके हैं। अब सिर्फ एजेंसियों को बैंक गारंटी जमा करवानी है। इसके बाद एजेंसियां सड़कों की मरम्मत का काम शुरू कर देंगी।

[ad_2]
हिसार में सड़कें होंगी दुरुस्त, हिचकोले से मिलेगी मुक्ति

बाल महोत्सव : विजेता बच्चे अब मंडल स्तरीय स्पर्धा में लेंगे भाग  Latest Haryana News

बाल महोत्सव : विजेता बच्चे अब मंडल स्तरीय स्पर्धा में लेंगे भाग Latest Haryana News

Gurugram News: कासन के लोगों काे मिलेगी झील की सौगात, पर्यटन को मिलेगा बढ़ावा  Latest Haryana News

Gurugram News: कासन के लोगों काे मिलेगी झील की सौगात, पर्यटन को मिलेगा बढ़ावा Latest Haryana News