[ad_1]
चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय के आंदोलनकारी विद्यार्थियों के साथ प्रशासनिक अधिकारियों ने बैठक के बाद प्रशासनिक अधिकारियों की कमेटी व विद्यार्थियों की संयुक्त कमेटी ने संयुक्त तौर पर प्रेस कांफ्रेस कर जानकारी दी। विधायक रणधीर पनिहार ने कहा कि कुलपति को छुट्टी पर भेजने को लेकर अभी कोई फैसला नहीं लिया है। इस मामले को लेकर 20 दिन बाद जांच के लिए कमेटी बना दी जाएगी। विद्यार्थियों की सभी 8 मांगों पर सहमति बनी है।
देर रात करीब 11.30 बजे मीडिया से बातचीत करते हुए विधायक रणधीर पनिहार ने कहा कि सभी मांगों को लेकर अधिकारियों की कमेटी ने सहमति दी थी। जिसमें कुछ मांगों को तुरंत पूरा कर दिया गया है। कुछ मांगों को पूरा करने में समय लगेगा। विद्यार्थियां की मांगों को चरणबद्ध तरीके से पूरा किया जाएगा। विद्यार्थियों की कुलपति को अवकाश पर भेजकर छु्टटी पर भेजने की मांग सबसे पहले उठाई थी। विधायक रणधीर पनिहार ने मांग पर सीधे कुछ भी कहने की बजाए गोल मोल जवाब दिया। उन्होंने कहा कि सभी मांगाें को मान लिया गया है। इस बारे में पत्र जारी कर दिए गए हैं।
मीडिया के सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि कुलपति को छुट्टी पर भेजने की बात मंत्रियों वाली कमेटी ने नहीं मानी थी। किसी मंत्री ने मीडिया के समक्ष आकर नहीं कहा था कि उनकी कुलपति को छुट्टी पर भेजा जा रहा है।
करीब ढाई घंटे चली बैठक में विधायक रणधीर पनिहार, डीसी उत्तम सिंह, एसपी शशांक कुमार सावन बैठक में शामिल हुए। विद्यार्थियों की ओर से 14 सदस्यीय कमेटी शामिल हुई थी। एचएयू के विद्यार्थी अपनी 8 मांगों को लेकर 10 जून से हड़ताल पर थे। विद्यार्थी एचएयू के गेट नंबर पर चार पर धरना दे रहे हैं। विद्यार्थियों ने एचएयू के सभी चारों गेट के घेराव का एलान किया था। जिसको लेकर तैयारी कर ली गई थी। अलग अलग संगठनों की चारों गेट पर डयूटी लगाई गई थी।
[ad_2]
हिसार में रात 12 बजे एचएयू के विद्यार्थियों का धरना खत्म, टैंट उखाड़े