in

हिसार में युवक की हत्या का मामला: परिजनों ने नहीं उठाया शव, सरपंच की गिरफ्तारी की मांग, पुलिस ने मांगे सबूत – Hisar News Latest Haryana News

हिसार में युवक की हत्या का मामला:  परिजनों ने नहीं उठाया शव, सरपंच की गिरफ्तारी की मांग, पुलिस ने मांगे सबूत – Hisar News Latest Haryana News

[ad_1]

15 अगस्त को हिसार जिले के खरड़ अलीपुर गांव में बदमाशों द्वारा एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी थी। इस मामले में परिवार वालों ने 17 अगस्त को भी शव का पोस्टमार्टम नहीं करवाया।

.

परिवार वालों ने गांव के मौजूदा सरपंच रमेश सैनी को गिरफ्तार करने की मांग उठाई है। परिवार वालों ने कहा कि जब तक मौजूदा सरपंच को गिरफ्तार नहीं किया जाता। तब तक शव को नहीं उठाएंगे।

परिजनों ने नहीं कराया पोस्टमार्टम

शनिवार को मृतक आनंद के परिवार वाले और ग्रामीण नागरिक अस्पताल में सुबह पहुंचे और इस दौरान आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग उठाते हुए पोस्टमार्टम करवाने से मना कर दिया। वहीं उन्हें समझाने के लिए मौके पर सदर SHO सुरेंद्र कुमार पहुंचे। लेकिन ग्रामीण नहीं माने। इसके बाद शाम करीब 4 बजे SP राजेश मोहन और डीएसपी हरेंद्र कुमार ने परिवार वालों से बातचीत की और समझने का प्रयास किया। लेकिन परिवार और ग्रामीण गांव के सरपंच को गिरफ्तार करने की मांग पर अड़े रहे।

पुलिस ने मांगे सरपंच

एसपी राजेश मोहन ने कहा कि 4-5 लोगों एक कमेटी का गठन कर लो हैं। जो कमेटी सरपंच के खिलाफ एविडेंस देगी, अगर सरपंच दोषी पाया गया तो उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। लेकिन ग्रामीणों ने तुरंत प्रभाव से गिरफ्तारी की मांग उठाई। करीब शाम 5 बजे ग्रामीण बिना शव को लिए हुए वापस गांव लौट गए। नागरिक अस्पताल में पूरा दिन भारी संख्या में पुलिस बल तैनात रहा।

भाऊ गैंग ने ली है हत्या की जिम्मेदारी

दरअसल, सोनीपत के खरखौदा में महीनेभर पहले हुए एनकाउंटर का बदला लेने के लिए वीरवार रात को हिसार के खरड़ अलीपुर गांव में ताबड़तोड़ गोलियां चलाई गई। खरखौदा में 18 जुलाई को हुए एनकाउंटर में भाऊ गैंग का मेंबर सन्नी खरड़ मारा गया था। सन्नी हिसार के खरड़ अलीपुर गांव का रहने वाला था।

बताया जा रहा है कि सन्नी के एनकाउंटर के बाद 18 जुलाई को खरड़ अलीपुर गांव के आनंद ने अपने साथियों संग मिलकर पटाखे फोड़कर खुशी मनाई थी। आनंद के साथ भाऊ गैंग का 36 का आंकड़ा है और सन्नी की मौत की खुशी मनाने की वजह से वह 18 जुलाई के बाद से ही भाऊ गैंग के निशाने पर था।

अस्पताल में मौजूद पुलिस बल।

पैदल आए बदमाशों ने बरसाई गोली
वीरवार रात को भाऊ गैंग को बदला लेने का मौका मिल गया। इसके बाद गैंग के 3 बदमाश पैदल ही खरड़ अलीपुर गांव पहुंचे और वहां बस स्टैंड पर आनंद और उसके 3 साथियों पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। उन्होंने आनंद को सिर में करीब से गोली मारने के बाद उसके पूरे शरीर को छलनी कर दिया।

मौके पर मौजूद आनंद के 3 साथियों पर भी फायरिंग की गई। इनमें आनंद के दोस्त अंकित को 2 और अनूप को 1 गोली लगी। जबकि तीसरे साथी राहुल के शरीर को गोली छूते हुए निकल गई। यह तीनों हिसार के सपड़ा अस्पताल में भर्ती है। भाऊ गैंग ने आनंद की हत्या और इस हमले की जिम्मेदारी ले ली है।

गाड़ी रोक सामान खरीद रहा था युवक

पुलिस के मुताबिक यह वारदात गुरुवार देर शाम की है। खरड़ अलीपुर गांव में आनंद अपने 3 साथियों अंकित, अनूप और राहुल के साथ किसी काम से बाहर गया था। जब वह गांव के अड्डे पर अपनी गाड़ी को रोक कर सामान खरीदने लगा। जिस वक्त आनंद अपने तीनों दोस्तों के साथ वहां खड़ा था, तभी अचानक 3 बदमाश वहां पैदल आए। उन्होंने आते ही आनंद समेत चारों युवकों पर ताबड़तोड़ गोलियां चला दी। घटना के बाद तीनों बदमाश पैदल ही वहां से भाग गए।

[ad_2]

Source link

डॉक्टर्स प्रोटेस्ट के कारण डूरंड कप का मैच रद्द:  दोनों टीमों को एक-एक अंक, 18 अगस्त को मोहन बागान-ईस्ट बंगाल के बीच होना था मैच Today Sports News

डॉक्टर्स प्रोटेस्ट के कारण डूरंड कप का मैच रद्द: दोनों टीमों को एक-एक अंक, 18 अगस्त को मोहन बागान-ईस्ट बंगाल के बीच होना था मैच Today Sports News

फ्रेशर्स को 20 हजार रुपये सैलरी देना भी पैसे की बर्बादी, बिजनेसमैन की राय पर छिड़ी नई बहस  Business News & Hub

फ्रेशर्स को 20 हजार रुपये सैलरी देना भी पैसे की बर्बादी, बिजनेसमैन की राय पर छिड़ी नई बहस  Business News & Hub