[ad_1]
भिवानी में रविवार को हुए राज्य स्तरीय महाराजा गुरु दक्ष प्रजापति जयंती कार्यक्रम में हिसार डिपो की बसें भेजने पर रविवार को यात्रियों को परेशानी उठानी पड़ी। यात्रियाें को लोकल से लेकर लंबे रूटों पर बसों की सुविधा नहीं मिली। दिनभर यात्री भटकते रहे। सबसे ज्यादा तोशाम, मिंगनीखेड़ा, आदमपुर, घुडसाल, काबरेल, सीसवाला, खारिया डोभी, लितानी, उकलाना, दुर्जनपुर, भूना, स्याहड़वा आदि रूटों पर बसों को लेकर परेशानी झेलनी पड़ी।
लंबे रूट की गिनी-चुनी ही बसें बूथ पर लगी हुई थी। सबसे ज्यादा यात्रियों को ग्रामीण रूटों पर परेशानी उठानी पड़ी। काफी यात्रियों ने निजी वाहनों का सहारा लिया। वहीं, रोडवेज की ओर से शनिवार को दोपहर बाद से हिसार डिपो की बसों को रवाना कर दिया गया था।
[ad_2]
हिसार में यात्रियों को नहीं मिले बसें, भटकते रहे