[ad_1]
महापंचायत को संबोधित करते सहरावत खाप के प्रधान राजबीर सहरावत।
– फोटो : संवाद
विस्तार
हरियाणा के हिसार में आनंद हत्याकांड में बुधवार दोपहर मय्यड़ में महापंचायत के दौरान गठित कमेटी ने शाम 4 बजे फैसला सुनाते हुए प्रशासन को चेतावनी दी। इसमें कहा कि प्रशासन ने वीरवार दोपहर 12 बजे तक आरोपियों को नहीं पकड़ा तो प्रदेशभर में सड़क या रेल रोको आंदोलन शुरू करेंगे। वहीं, परिजनों ने वारदात के छठे दिन भी नागरिक अस्पताल से शव नहीं उठाया है।
खरड़-अलीपुर में 15 अगस्त की रात आनंद की गोलियां मारकर हत्या करने के आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर महापंचायत हुई। महापंचायत में 7 खाप, 22 से अधिक गांवों के लोगों के साथ किसान संगठनों के पदाधिकारियों ने हिस्सा लिया।
प्रशासन की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाए
मय्यड़ गांव की पैक्स सोसायटी में वीरवार सुबह से ही खाप, किसान संगठनों के पदाधिकारियों के अलावा मय्यड़, भगाना, लाडवा, खरड़-अलीपुर, सरसौंद, घिराय, सुलखनी समेत करीब 22 गांवों के ग्रामीण जुटना शुरू हो गए। दोपहर 12:15 बजे महापंचायत एडवोकेट अजीत सिंह मलिक अध्यक्षता में शुरू हुई। इस दौरान वक्ताओं ने 1:30 बजे प्रशासन को एक घंटे का समय दिया। वक्ताओं ने प्रशासन की कार्य प्रणाली पर सवाल उठाए।
उन्होंने कहा कि हांसी में जजपा नेता रविंद्र सैनी हत्याकांड और हिसार में महिंद्रा शोरूम पर हुई फायरिंग करने के आरोपियों को पुलिस विदेश से पकड़ कर ले आई। आनंद हत्याकांड में पुलिस अभी तक सरपंच और अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी तक नहीं कर पाई है। आरोप है कि पुलिस संघर्ष कर रहे ग्रामीणों और मृतक के परिजनों को गुमराह कर रही है। सरकार जाति के आधार पर लड़वाना चाहती है।
प्रशासन के साथ दूसरे दौर की वार्ता भी विफल
एक घंटे के समय के बाद धरनास्थल के पास पहुंचे एसडीएम जगदीप सिंह, डीएसपी विजयपाल, सदर थाना प्रभारी सुरेंद्र के साथ कमेटी की बैठक हुई। प्रशासन की तरफ से कहा गया कि उपायुक्त और पुलिस अधीक्षक से बातचीत कर लें। इस पर कमेटी के सदस्याें ने जाने से इन्कार कर दिया। इस दौरान प्रशासन के साथ दूसरे दौर की वार्ता भी विफल रही। इसके बाद कमेटी के सदस्यों ने धरनास्थल पर पहुंच कर ग्रामीणों को बताया। बाद में करीब चार बजे कमेटी ने धरनास्थल पर अपना फैसला सुनाया।
खाप प्रतिनिधि बोले- अब बातचीत नहीं एक्शन होगा
धरनास्थल पर बारह खाप के प्रधान सुरेश कोथ, नैन खाप के प्रवक्ता रंगी नैन ने कहा कि अब वे प्रशासन के साथ कोई बातचीत नहीं करेंगे। सरकार और प्रशासन को वीरवार दोपहर 12 बजे तक का समय दिया जाता। इस तय समय के दौरान आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हुई तो 12 बजे के बाद कमेटी के सदस्य बैठक करेंगे। इसके बाद प्रदेशभर में सड़क मार्ग या रेलमार्ग को बाधित करने का फैसला लिया जाएगा। जिस पर सभी ने सहमति जताई।
महापंचायत में ये लोग पहुंचे
महापंचायत में सातबास खाप के प्रधान बलवान मलिक, बारह खाप के प्रधान सुरेश कोथ, नैन खाप के प्रवक्ता रंगी नैन, पूनिया खाप के प्रधान शमशेर नंबरदार, सतरोल खाप के प्रवक्ता धर्मपाल बडाला, सहरावत खाप के राजबीर सहरावत, भ्याण खाप के प्रवक्ता नरेश भ्याण, किसान नेता विकास सीसर, रणबीर मलिक, धोला जेवरा, कुलदीप खरड़, सिसाय से सरपंच प्रदीप कुमार, जैमल पूनिया, ओमप्रकाश सहावत, बलवान लोहान, पूर्व मेजर सतपाल, दलजीत पंघाल, जोगेंद्र मय्यड़ आदि पहुंचे।
जो आरोपी हैं, उन पर हो कार्रवाई
आनंद हत्याकांड के जो आरोपी हैं उनको पुलिस तुरंत गिरफ्तार करें। प्रशासन की तरफ से समझौते का दबाव बनाया जा रहा है, लेकिन किसी प्रकार का कोई समझौता नहीं, आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की जाए। छह दिन से शव की बेकद्री की जा रही है। परिवार का बुरा हाल है। जब तक परिवार को न्याय नहीं मिल जाता संघर्ष जारी रहेगा। – दलजीत पंघाल, किसान नेता
न्याय के लिए लड़ाई जारी रहेगी
हत्या के मामले में गवाहों के बयान पर पुलिस ने सरपंच समेत अन्य के खिलाफ केस दर्ज किया। इसके बाद भी पुलिस प्रशासन किसी भी आरोपी को गिरफ्तार नहीं कर पाई है। मुख्यमंत्री जातीय दंगा भड़काने की साजिश कर रहे हैं। पुलिस प्रशासन गुमराह कर रहा है। जब तक न्याय नहीं मिल जाता, लड़ाई जारी रहेगी। – शमशेर नंबरदार, पूनिया खाप प्रधान
समाज को न्याय नहीं मिला तो नौकरी करना सीखा देंगे
पंचायत की प्रक्रिया होती है सबको मौका देना। डीसी और एसपी को पता है वह कार्रवाई नहीं कर रहे मोलभाव कर रहे हैं। सरकार, एसपी और डीसी समाज को न्याय दिला दें नहीं तो नौकरी करना सीखा देंगे। जिस भाषा में वे बात कर रहे हैं, पता है न्याय की मांग कर रहे हैं, धैर्य की ज्यादा परीक्षा न लें। – सुरेश कोथ, बारह खाप प्रधान
[ad_2]
हिसार में महापंचायत का अल्टीमेटम: आज दोपहर 12 बजे तक नहीं पकड़े गए आरोपी तो सड़क या रेल रोको आंदोलन करेंगे