[ad_1]

मंडियों में अनाज का उठान नहीं के होने के चलते अब किसानों को अपनी फसल सड़क पर डालने को मजबूर होना पड़ रहा है। हिसार अनाज मंडी में किसान शेड की बजाए सड़क पर फसल डाल रहे हैं। गेहूं का उठान न होने के कारण मंडी में चारों ओर गेहूं की बोरियां नजर आ रही हैं। 11 अप्रैल को आई आंधी बारिश के बाद से मंडी में उठान नहीं हो रही।
जिले की मंडियों में अब तक 53123 मीट्रिक टन गेहूं की आवक हो चुकी है। जिसमें केवल 1611 एमटी का उठान हो सका है। अगर प्रतिशत निकालें तो केवल 4 प्रतिशत से भी कम उठान हो सकी है। 96 प्रतिशत फसल अब भी मंडियों में पड़ी है। जब तक फसल का उठान नहीं होगी तब तक किसानों को भुगतान भी नहीं होता है। उठान के 72 घंटे बाद भुगतान का प्रावधान है।
[ad_2]
हिसार में मंडी की सड़क पर डाली जा रही गेहूं, 96 प्रतिशत गेहूं की नहीं हो रही उठान