{“_id”:”6909ab5571ea29ebe706070c”,”slug”:”video-in-hisar-10-documents-were-uploaded-for-paperless-registration-by-12-pm-on-tuesday-2025-11-04″,”type”:”video”,”status”:”publish”,”title_hn”:”हिसार में मंगलवार को पेपरलेस रजिस्ट्री के लिए दोपहर 12 बजे तक 10 दस्तावेज अपलोड”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
पेपरलेस रजिस्ट्री के दूसरे दिन मंगलवार को 10 डाक्यूमेंट अपलोड हुए हैं। अभी तक एक भी रजिस्ट्री नहीं हो सकी है। सोमवार को सर्वर प्रॉब्लम होने के चलते पहले दिन एक भी रजिस्ट्री नहीं हो सकी थी। तहसीलदार डॉ. अनिल कुमार ने बताया कि हिसार तहसील में सामान्य दिनों में औसतन 50 रजिस्ट्री होती थी। प्रक्रिया को शुरु होने में कुछ समय लगेगा।
जिला प्रशासन की ओर से लोगों को जानकारी दी जा रही है। सेल डीड राइटर को इस बारे में प्रशिक्षण भी दिया गया है। जिसमें उनकों को रजिस्ट्री के लिए पोर्टल पर आवेदन करने की पूरी प्रक्रिया को समझाया गया। पेपरलेस रजिस्ट्री का पहला दिन होने के चलते कर्मचारी भी सभी दस्तावेजों को परखने में समय लगा रहे हैं।किसी तरह की त्रुटि न रहे इसके लिए हर एक स्टैप को मजबूत किया जा रहा है।
सरकार की ओर से लिए गए फैसले पर किसी को आपत्ति नहीं है। पहले इसे एक जिले में ट्रायल के तौर पर लागू किया जाना चाहिए था। एक साथ पूरे प्रदेश में इसे लागू कर दिया गया है। जिसको लेकर दिक्कतें आ रही हैं। मैं रजिस्ट्री सबमिट करने की कोशिश कर रहा हूं लेकिन बार बार एरर आ रही है। -प्रवीण जैन, सरपस्त ,हिसार प्रॉपर्टी डीलर वेलफेयर एसोसिएशन।
हेल्पलाइन नंबर भी नहीं आया काम रजिस्ट्री कराने आए लोगों ने बताया कि उनको रजिस्ट्री के डाक्यूमेंट अपलोड करने में दिक्कत आ रही थी। जिसके लेकर उन्होंने चंडीगढ़ मुख्यालय की ओर से जारी किए गए हेल्पलाइन नंबर 0172-2707321 पर डायल किया। इस नंबर पर किसी तरह का जवाब नहीं मिला।
अधिकारी के अनुसार
पेपरलेस रजिस्ट्री को लेकर पहले दिन चार आवेदन मिले थे। अभी किसी का पंजीकरण नहीं हो पाया है। सेल डीड राइटर व अन्य लोगों को पेपरलेस रजिस्ट्री के लिए प्रशिक्षण दिया जा रहा है। आज भी एनआईसी लैब में ट्रेनिंग दी गई है। एक सप्ताह में व्यवस्था सुधार हो जाएगा। -डॉ. अनिल कुमार, तहसीलदार, हिसार।
[ad_2]
हिसार में मंगलवार को पेपरलेस रजिस्ट्री के लिए दोपहर 12 बजे तक 10 दस्तावेज अपलोड