in

हिसार में बॉस ने किया महिलाकर्मी का रेप: बॉयफ्रेंड संग फोटो दिखा ब्लैकमेल किया; जॉइनिंग के 19वें दिन ऑफिस में ही शारीरिक संबंध बनाए – Hisar News Chandigarh News Updates

हिसार में बॉस ने किया महिलाकर्मी का रेप:  बॉयफ्रेंड संग फोटो दिखा ब्लैकमेल किया; जॉइनिंग के 19वें दिन ऑफिस में ही शारीरिक संबंध बनाए – Hisar News Chandigarh News Updates

[ad_1]

हरियाणा में हिसार की एक टेक्नोलॉजी कंपनी में बॉस ने वहां काम करने वाली 22 वर्षीय युवती को ब्लैकमेल कर बार-बार रेप किया। बड़ी बात है कि कंपनी में जॉइनिंग के महज 18 दिन बाद से ही बॉस ने युवती को ब्लैकमेल कर उससे रेप करना शुरू कर दिया।

.

दरअसल, बॉस के पास युवती और उसके ब्वॉयफ्रेंड की फोटो थी। इसी को दिखाकर वह उसे ब्लैकमेल करने लगा। अपना मुंह बंद रखने की एवज में उसने युवती के साथ रेप किया। 2022 से युवती के साथ शारीरिक शोषण होता रहा।

अब युवती ने किसी तरह हिम्मत जुटा कर मामले की शिकायत पुलिस को दी है। पुलिस ने शिकायत के आधार पर आरोपी के खिलाफ रेप केस दर्ज कर मामले की आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। वहीं, इस मामले में आरोपी बॉस ने खुद को बेकसूर बताया है। कहा है कि युवती उसे गलत फंसा रही है।

युवती ने पुलिस को शिकायत में ये बातें बताईं…

  • विश टेक्नॉलॉजी ऑफिस में काम करती हूं: शिकायत में युवती ने बताया कि वह 3 साल पहले से सेक्टर 16-17 बालसमंद रोड नजदीक रेलवे फाटक पर स्थित विश टेक्नोलॉजी ऑफिस में काम करती है। 16 मई 2022 को उसने ऑफिस जॉइन किया। इस दौरान बॉस अभय उस पर नजर रखने लगा।
  • जॉइनिंग के 19वें दिन किया रेप: युवती ने बताया कि 4 जून 2022 से बॉस उसके साथ शारीरिक संबंध बनाने लगा। उसका बॉस ऑफिस में ही उसके साथ शारीरिक संबंध बनाने लगा। ऑफिस में जब कोई नहीं होता तो वह दबाब बनाकर उसे बुलाता था और जबरदस्ती संबंध बनाता था। आखिरी बार 30 अगस्त 2025 को रेप किया।
  • कोरे कागज पर साइन लिए: शिकायत में युवती ने आगे बताया कि वह विरोध करती तब भी वह नहीं मानता था। वह अकसर संबंध बनाने के लिए कहता था। उस पर दबाब बनाने के लिए पहले से बॉस अभय ने उसके कोरे कागज पर हस्ताक्षर ले लिए और कहने लगा कि तूने मेरे से 48 लाख रुपए लिए हैं उसे वापस दे।
  • बॉयफ्रेंड के फोटो दिखाकर ब्लैकमेल करता था: युवती ने कहा उसने अपने बॉस से सैलरी के अलावा कभी कोई रुपए नहीं लिए। उसके बॉस के पास उसकी और उसके बॉयफ्रेंड की फोटो थी, जिसे दिखाकर वह उसे ब्लैकमेल करने लगा और जब भी मैं शारीरिक संबंध बनाने से मना करती तो वह उस फोटो ऑर स्टॉप पेपर दिखाकर ब्लैकमेल करता था।

कुछ सवालों के जवाब अभी है बाकी…

सवाल: युवती कंपनी में किस पोस्ट पर थी? जवाब: अभी युवती ने किसी से भी बात नहीं की है। इसके अलावा पुलिस ने भी कोई जानकारी फिलहाल शेयर नहीं की है।

सवाल: बॉस के पास युवती और उसके ब्वॉयफ्रेंड की फोटो कहां से आई, जब फोटो सिंपल ही थी तो उस फोटो से युवती ब्लैकमेल क्यों हुई? जवाब: इस बारे में युवती ने अपना पक्ष नहीं रखा है। युवती ने अभी सार्वजनिक तौर पर किसी से कोई बात नहीं की है।

सवाल: आरोपी बॉस ने कहा गया कि युवती ने पहले भी कई को फंसाया है, शिकायतें देकर समझौता किया और शिकायत वापस ली, क्या पुलिस रिकॉर्ड में ऐसा है? जवाब: आरोपी बॉस अभय का कहना है कि पुलिस ने उससे कहा है कि रिकॉर्ड लेना है तो RTI लगाओ।

सवाल: पुलिस की प्रारंभिक जांच में क्या आया है? जवाब: जांच अभी शुरू नहीं हुई है। पुलिस ने अभी आरोपी पक्ष से भी पूछताछ नहीं की है।

सवाल: ऑफिस में ज्वाइनिंग के महज 19वें दिन ही रेप किया गया, क्या दोनों के बीच पहले से कोई जानकारी है? जवाब: बॉस रेप के आरोपों से इनकार कर रहा है। युवती से बात नहीं हो पाई है।

[ad_2]
हिसार में बॉस ने किया महिलाकर्मी का रेप: बॉयफ्रेंड संग फोटो दिखा ब्लैकमेल किया; जॉइनिंग के 19वें दिन ऑफिस में ही शारीरिक संबंध बनाए – Hisar News

फास्टिंग अब सिर्फ खाने पर नहीं, स्क्रीन पर भी! तेजी से पॉपुलर हो रही डिजिटल फास्टिंग Health Updates

फास्टिंग अब सिर्फ खाने पर नहीं, स्क्रीन पर भी! तेजी से पॉपुलर हो रही डिजिटल फास्टिंग Health Updates

Video: भारतीय महिला ने बताया अमेरिका में एक महीने के राशन पर कितने रुपए होते हैं खर्च, वीडियो व Business News & Hub

Video: भारतीय महिला ने बताया अमेरिका में एक महीने के राशन पर कितने रुपए होते हैं खर्च, वीडियो व Business News & Hub