in

हिसार में पशु पकड़ने वाली टीम के पूर्व इंचार्ज घर पशुपालकों ने किया पथराव, गाली गलौज भी किया Latest Haryana News

हिसार में पशु पकड़ने वाली टीम के पूर्व इंचार्ज घर पशुपालकों ने किया पथराव, गाली गलौज भी किया  Latest Haryana News

[ad_1]


हिसार नगर निगम की पशु पकड़ने वाली टीम के पूर्व इंचार्ज व सहायक सफाई निरीक्षक राहुल सैनी के घर बुधवार रात को पशुपालकों ने पथराव किया। इसके अलावा तोड़फोड़ व गाली गलौज भी किया। सूचना पाकर डायल 112 की टीम मौके पर पहुंची और आरोपियों को पकड़कर ले गई। राहुल सैनी की शिकायत पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर उन्हें अदालत में पेश किया, जहां से अदालत ने उनकी जमानत मंजूर कर ली। आरोपियों में से एक पशुपालक के खिलाफ कुछ साल पहले निगम की शिकायत पर केस दर्ज हुआ था और इस मामले में वह सजा भी काटकर आया था। वहीं यह पूरा घटनाक्रम सीसीटीवी कैमरे में भी रिकॉर्ड हुआ है।

सैनियान मोहल्ला निवासी राहुल सैनी ने बताया कि बुधवार रात करीब 12 बजे तक तीन पशु पालक उसके घर आए। उन्होंने शराब पी रखी थी। इनमें से एक पशुपालक निगम के कब्जे से पशु छुड़वाने के मामले में जेल में सजा भी काट चुका है। आरोपियों ने बीयर की खाली बोतल फेंककर घर पर मारी और गालीगलौज करने लगे। शोर सुनकर उसकी बहन ने दरवाजा खोला तो हमलावरों ने ईंट फेंककर मारी। गनीमत रही कि ईंट जाली पर लगी। आरोपियों ने घर के बाहर रखे गमले भी तोड़ दिए।

डायल 112 की टीम बोली-उन्हें हिसार का पता नहीं
राहुल सैनी ने बताया कि उसने डायल 112 पर फोन किया। फोन रिसीव करने वाले कर्मी को हिसार का ही नहीं पता था। उसने उनके पास लोकेशन भेजी तो डायल 112 की टीम मौके पर पहुंची। हमलावर पुलिस के सामने भी गालीगलौज करने लगे। इस दौरान पुलिस कर्मी दो युवकों को पकडक़र चौकी में लेकर गए। उसके बाद पुलिस ने फोन कर उसे चौकी में बुलाया। जब वह चौकी में पहुंचा तो दोनों युवकों ने पुलिस के सामने गालीगलौज करनी शुरू कर दी। पुलिस कर्मचारियों ने उस समय उन्हें नहीं रोका। इसके बजाय पुलिस वाले उसे बोले कि तुम इनकी गाय क्यों पकड़ते हो।

निगमायुक्त से मिले कर्मचारी नेता
उधर इस मामले में नगर पालिका कर्मचारी संघ ने निगमायुक्त नीरज से मुलाकात की। उन्होंने इस मामले में आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करवाने की मांग की। संघ के पदाधिकारियों ने कहा कि इससे पहले भी पशुपालक कई बार निगम कर्मचारियों पर हमला कर चुके हैं। इसके अलावा पदाधिकारियों ने अभियान के दौरान पुलिस कर्मचारियों की संख्या बढ़वाने की भी मांग की। इस पर निगमायुक्त ने आश्वासन दिया कि वह इस मामले में पुलिस अधीक्षक से बात करेंगे। कर्मचारी नेताओं के अनुसार कुछ पशुपालक वर्तमान पशु पकड़ने वाली टीम के इंचार्ज संदीप के गांव तक भी पहुंच गए। इस अवसर पर प्रधान सुरेंद्र, उपप्रधान सुरेंद्र वर्मा, सचिव अनिल डौली आदि मौजूद रहे। वहीं इस मामले के बारे में मेयर प्रवीण पोपली को भी अवगत करवाया गया। मेयर ने कहा कि वह इस मामले में पुलिस प्रशासन से बातचीत करेंगे।

[ad_2]
हिसार में पशु पकड़ने वाली टीम के पूर्व इंचार्ज घर पशुपालकों ने किया पथराव, गाली गलौज भी किया

पंजाब में 10वीं बोर्ड का 95.61% रिजल्ट:  तीनों टॉपर लड़कियां, फरीदकोट की अक्सनूर कौर को मिले 650/650 नंबर – Punjab News Chandigarh News Updates

पंजाब में 10वीं बोर्ड का 95.61% रिजल्ट: तीनों टॉपर लड़कियां, फरीदकोट की अक्सनूर कौर को मिले 650/650 नंबर – Punjab News Chandigarh News Updates

प्रेमानंद महाराज ने विराट कोहली से पूछा- खुश हो अब? उन्होंने जो जवाब दिया वो वायरल हो गया Today Sports News

प्रेमानंद महाराज ने विराट कोहली से पूछा- खुश हो अब? उन्होंने जो जवाब दिया वो वायरल हो गया Today Sports News