in

हिसार में निकाली गई प्रभु राम जी की बारात, विधायक सावित्री जिंदल ने भी की शिरकत Latest Haryana News

हिसार में निकाली गई प्रभु राम जी की बारात, विधायक सावित्री जिंदल ने भी की शिरकत  Latest Haryana News

[ad_1]


नृसिंह प्रह्लाद रामलीला दशहरा सभा की ओर से मुलतानी चौक पार्क से राम बारात में घोड़ों पर सवार चारों भाई राम, लक्ष्मण, भरत व शत्रुघ्न को देखकर लोगों ने श्रद्धा के साथ शीश नवाया। इस बरात में कई झांकियां भी शामिल थी। बैंड बाजों व ढोल ढमाकों के साथ निकाली गई बारात में रामलीला सभा के सभी पदाधिकारी व अतिथि सिर पर गुलाबी पगड़ी बांधकर बराती बने।

मुलतानी चौक पार्क को अयोध्या तो पंजाबी धर्मशाला को जनकपुरी बनाया गया था। बारात मुलतानी चौक पार्क से चलकर डोगरान मोहल्ला, इंदिरा मार्केट, पुल तेलियान, राजगुरू मार्केट, नागोरी गेट, मोती बाजार, गांधी चौक, आर्य बाजार होते हुए पंजाबी धर्मशाला में पहुंची।

रामलीला सभा के प्रधान सुरेश कक्कड़ ने बताया कि धर्मशाला में बारातियों के सम्मान में भोज दिया गया। रास्ते भर बाराती डांडिया खेलते हुए व रामजी की निकली सवारी, अवध में शहनाई बजे जैसे भजनों की धुन पर झूमते रहे। भगवान शंकर व पार्वती का रूप धरे कलाकारों ने चलते वाहन पर तांडव करके सबको हैरान कर दिया। राम बारात का कई जगह स्वागत किया गया। मुख्यातिथि के रूप में विधायक सावित्री जिंदल पहुंचीं। अध्यक्षता समाजसेवी राजकुमार पाहवा व सतीश कुमार सेहरा ने की। विशिष्ट अतिथि समाजसेवी वेद रावल, ओमप्रकाश मलिक, सुरेश सरदाना, पार्षद भीम महाजन, ज्योति वर्मा, राजेश अरोड़ा, पूर्व पार्षद पंकज दिवान आदि रहे।

[ad_2]
हिसार में निकाली गई प्रभु राम जी की बारात, विधायक सावित्री जिंदल ने भी की शिरकत

Kurukshetra News: रामलीला में किया गया हनुमान चौकी के प्रसंग का मंचन Latest Haryana News

Kurukshetra News: रामलीला में किया गया हनुमान चौकी के प्रसंग का मंचन Latest Haryana News

Hisar News: मुख्यमंत्री उड़नदस्ते की टीम ने 20 वाहनों के चालान कर वसूले 6.02 लाख रुपये  Latest Haryana News

Hisar News: मुख्यमंत्री उड़नदस्ते की टीम ने 20 वाहनों के चालान कर वसूले 6.02 लाख रुपये Latest Haryana News