[ad_1]

हिसार के चंदन नगर निवासी राधेश्याम की हत्या मामले में दूसरे दिन रविवार को भी परिजनों ने शव नहीं उठाया। साथ ही परिजन आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पोस्टमार्टम हाउस के बाहर धरने पर बैठे रहे। परिजनों ने आरोप लगाया कि पुलिस आरोपियों को गिरफ्तार करने के बजाय हमें डरा रही है। जब तक आरोपी गिरफ्तार नहीं किए जाते, तब तक वे शव नहीं उठाएंगे।
बता दें कि अवैध संबंध के चलते शनिवार को चंदन नगर निवासी राधेश्याम की पत्नी ने प्रेमी व परिजनों के साथ मिलकर हत्या कर दी। राधेश्याम के परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने पत्नी सहित 6 लोगों के खिलाफ हत्या सहित अन्य धाराओं में केस दर्ज किया। मगर परिजनों ने यह कहते हुए शव उठाने से मना कर दिया कि जब तक आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होती, तब तक वे शव को नहीं उठाएंगे।
[ad_2]
हिसार में दूसरे दिन भी राधेश्याम का नहीं उठाया शव, धरने पर बैठे रहे परिजन