[ad_1]
हिसार जिले के अग्रोहा चौक पर आज दोपहर एक दुकान से चोरी करते हुए युवक को बाइक के साथ काबू कर लिया। दुकान संचालक ने बताया कि वह अग्रोहा मोड़ के शिव मंदिर के पास से गिफ्ट गैलरी व जनरल स्टोर की दुकान चलाता है। दुकान के काउंटर के पास उसने सामान रखा हुआ था

.
उसकी निगाह पडने ही चोरी कर रहा युवक भाग कर, पहले से ही बाइक लिए खड़े युवक के साथ बैठ कर फरार होने की कोशिश करने लगा। जैसे ही युवक ने बाइक को भगाने का प्रयास किया तो बाइक फिसल गई। वहीं एक युवक मौके से फरार होने में कामयाब हो गया जबकि दूसरा युवक को आसपास के दुकानदारों ने पकड़ लिया।
चंडीगढ़ नम्बर की बाइक पर आए थे युवक
वारदात को अंजाम देने वाले युवक स्टाइलिश चंडीगढ़ नम्बर की बाइक पर सवार होकर आए थे, अग्रोहा पुलिस पता लगाने का प्रयास कर रही है कि कहीं बाइक चोरी का तो नहीं, बाइक के नम्बर से जांच की जा रही है।

आरोपी के पास से बरामद बाइक, इसी बाइक से दोनों चोरी करने आए थे।
लोग बोले- नशे की पूर्ति के लिए कर रहे वारदात

समाजसेवी रतनलाल शर्मा,भूपेंद्र शर्मा, विद्यासागर, दयानंद, गोपी ने बताया कि नशे की पूर्ति के लिए इस प्रकार युवक सरे आम वारदातों को अंजाम दे रहे हैं। कुछ समय पहले उनकी गाड़ी की बैटरी भी चोरी हो गई थी। दुकानदारों ने अग्रोहा थाना प्रभारी तनेज पाल से गुहार लगाते हुए कहा कि अग्रोहा चौक पर पुलिस कर्मी बाइक राइडर की ड्यूटी लगाकर दिन में कई राउंड लगवाएं। इसके साथ चौक पर जाम और अतिक्रमण भी हटाया जाए।
[ad_2]
Source link