in

हिसार में टावर से बैटरियां चोरी: 24 बैटरी ले गए साथ, लाखों का हुआ नुकसान, पहले भी हुई थी वारदात – Hisar News Latest Haryana News

हिसार में टावर से बैटरियां चोरी:  24 बैटरी ले गए साथ, लाखों का हुआ नुकसान, पहले भी हुई थी वारदात – Hisar News Latest Haryana News

[ad_1]

हिसार जिले में खेदड़ थर्मल प्लांट के पास टावर से बैटरियां चोरी होने का मामला सामने आया है। इस चोरी से ढाई से ₹3 लाख का नुकसान हुआ है। चोरी की ये घटना वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई।

.

शिकायतकर्ता के अनुसार एक सप्ताह में यह दूसरी चोरी है। घटना स्थल पर चाकू नुमा हथियार भी मिला है। फिलहाल पुलिस ने केस दर्ज आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।

सीसीटीवी में कैद हुई घटना

पुलिस को दी शिकायत में संदीप कुमार ने बताया कि वह हिसार में सिरसा रोड स्थित हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी का रहने वाला है, और प्राइवेट कंपनी में सिक्योरिटी सुपर वाइजर के पद पर काम करता है। 15 अगस्त को अल सुबह टेक्नीशियन विनोद कुमार का फोन आया, उसने बताया कि बरवाला में खेदड़ थर्मल प्लांट के पास पंडित का ढाबा के सामने इंडस कंपनी का टावर लगा हुआ है। इस टावर में बने कमरे का डोर खोलने पर अलार्म बजा।

चोरी की आशंका के चलते विनोद और सतीश के साथ पर जाकर देखा तो अज्ञात चोर टावर से 24 बैटरी चुरा कर ले गए। चोरी की घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। फिलहाल पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है। विनोद कुमार ने बताया कि 16 अगस्त को सुबह गए तो वहां पर एक चाकू पड़ा मिला। वहीं चोरी से कंपनी को करीब 2 से 3 लाख रुपए का नुकसान हुआ है।

घटना स्थल से बरामद धारदार हथियार।

7 अगस्त को भी हुई थी बैटरी चोरी

टेक्नीशियन विनोद कुमार ने बताया कि 7 अगस्त को भी टावर से बैटरियों की चोरी हुई थी। इस दौरान अलार्म बजने पर वह अपने साथियों के साथ वहां गया तो करीब 5 से 7 लोग चोरी कर रहे थे और पिकअप गाड़ी में बैटरियां रख रहे थे।

मौके पर पहुंचे तो चोरों ने उन पर देसी कट्टा तान दिया था और उन्होंने कहा कि उन्हें अपना काम करने दो। अज्ञात चोर बैटरी चुराकर गाड़ी में ले गए कंपनी को उसे दौरान भी ढाई से ₹3 लाख का नुकसान हुआ था। इस मामले में भी पुलिस ने केस दर्ज किया था।

[ad_2]

Source link

Bhiwani News: तिगड़ाना में फहराया 80 फीट ऊंचा तिरंगा Latest Haryana News

Bhiwani News: तिगड़ाना में फहराया 80 फीट ऊंचा तिरंगा Latest Haryana News

Gurugram Fire News: गुरुग्राम में दर्दनाक हादसा… मकान में लगी भीषण आग, जिंदा जला शख्स  Latest Haryana News

Gurugram Fire News: गुरुग्राम में दर्दनाक हादसा… मकान में लगी भीषण आग, जिंदा जला शख्स Latest Haryana News