{“_id”:”6945377854238eb2b70a46aa”,”slug”:”video-in-hisar-a-theft-suspect-evaded-police-by-jumping-from-the-first-floor-then-scaled-an-8-foot-high-wall-and-escaped-2025-12-19″,”type”:”video”,”status”:”publish”,”title_hn”:”हिसार में चोरी का आरोपी पुलिस को चकमा देकर पहली मंजिल से कूदा, 8 फीट ऊंची दीवार फांद कर फरार”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
चोरी के केस एक आरोपी बरवाला थाना पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया। आरोपी करीब 8 फीट ऊंची दीवार को फांद कर फरार हो गया। आरोपी खुद को पुलिस के चुंगल से छुड़ाने के लिए पहली मंजिल से कूद गया। इसके बाद अदालत परिसर की दीवार फांद कर सेक्टर 15 की तरफ भाग गया।
जानकारी के अनुसार बरवाला थाना पुलिस चोरी के मामले में आरोपी विशाल को अदालत में पेश करने लाई थी। पुलिस आरोपी को पहली मंजिल स्थित कोर्ट लेकर पहुंची। इस दौरान वह पुलिस को चकमा देकर भाग गया। उसने सीढियों या लिफ्ट का प्रयोग नहीं किया।
पहली मंजिल से सीधे जमीन पर छलांग लगा दी। अदालत परिसर की करीब 8 फीट ऊंची दीवार को फांद कर वह सेक्टर 15 की ओर भाग गया। आरोपी के भागने की सूचना पर पुलिस को अलर्ट कर दिया गया है। सीआईए वन पूरे मामले की जांच में जुट गई है। पुलिस की टीम सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है। पुलिस ने फुटेज निकालने के लिए पार्किंग संचालक को कहा। संचालक ने बताया कि कैमरे की वायर खराब होने के कारण कैमरा बंद है।
[ad_2]
हिसार में चोरी का आरोपी पुलिस को चकमा देकर पहली मंजिल से कूदा, 8 फीट ऊंची दीवार फांद कर फरार