[ad_1]
बारह क्वार्टर एरिया में किशोर गणेश की मौत मामले में एक सीसीटीवी फुटेज वायरल हो रही है। करीब 17 मिनट की सीसीटीवी फुटेज की इस वायरल वीडियो में दिखाई दे रहा है कि गली में बड़ा स्पीकर रख कर पार्टी की जा रही थी।
युवकों ने गली के बीचों बीच चारपाई भी डाली थी। युवक गली में ही डांस कर रहे थे। उसके बाद पुलिस कर्मी स्पीकर बंद कराने मौके पर पहुंचे। इसके बाद दोनों पक्षों के बीच टकराव हुआ। वीडियो में युवक पुलिसकर्मियों पर हथियारों से हमला करते भी दिख रहे हैं।
[ad_2]
हिसार में गणेश की मौत मामले में वीडियो वायरल ,पुलिस पर हमला करते दिखे युवक