in

हिसार में किसान से 36 लाख की ठगी: बेटे को अमेरिका भेजने और हथियार लाइसेंस का झांसा, दो युवकों पर केस दर्ज – Agroha News Today World News

हिसार में किसान से 36 लाख की ठगी:  बेटे को अमेरिका भेजने और हथियार लाइसेंस का झांसा, दो युवकों पर केस दर्ज – Agroha News Today World News

[ad_1]

हिसार में दो लोगों ने किसान से 36 लाख रुपए ठग लिए। पीड़ित एक जानकार के जरिए आरोपी से मिला था। ठगों ने उसके बेटे को मुकदमे से छुटकारा दिलाने और दूसरे बेटे को विदेश भेजने का झांसा दिया। पुलिस ने दो लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।

.

गांव नंगथला के बलवंत ने पुलिस को बताया कि उनकी मुलाकात रतिया के गांव लाली के रहने वाले विनोद कुमार से एक रिश्तेदार के जरिए हुई थी। विनोद ने फोन कर कहा कि वह एक व्यक्ति को जानता है, जो उनके बेटे अमित को मुकदमे से छुटकारा दिला सकता है। साथ ही असला लाइसेंस बनवा सकता है और दूसरे बेटे सोनी को अमेरिका भेज सकता है।

अमेरिका भेजने और लाइसेंस के लिए इतने पैसे

पिछले साल 30 नवंबर को विनोद ने बलवंत को दिल्ली के रहने वाले राहुल उर्फ रोहित से मिलवाया। राहुल ने अमेरिका भेजने के लिए 25 लाख रुपए, लाइसेंस के लिए 1.10 लाख रुपए और मुकदमे से छुटकारा दिलाने के लिए 5 लाख रुपए मांगे। पीड़ित ने गोल्ड लोन लेकर 10.90 लाख रुपए नकद दिए। बाद में राहुल के बैंक खाते में 25.37 लाख रुपए और भेज दिए।

अग्रोहा थाना के एएसआई संदीप सांगवान ने बताया कि दोनों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। आरोपी राहुल दिल्ली के मयूर विहार का रहने वाला है और फिलहाल पटियाला के गांव डानकलां में रह रहा है। दूसरा आरोपी विनोद फतेहाबाद के रतिया तहसील के गांव लाली का रहने वाला है।

दोस्तों के साथ भी की ठगी पीड़ित बलवंत ने बताया कि आरोपित राहुल ने उसे पूरे विश्वास में ले लिया और कहा उसके अमेरिका में कई होटल है, जहां कामगारों की आवश्यकता है। यदि उसके और कोई परिचित है तो वह उन्हें भी अमेरिका भेज देगा। पीड़ित ने बताया कि आरोपित की बातों में आकर उसके बेटे सोनी ने अपने दो दोस्तों को आरोपियों से मिलवाया।

जिला सोनीपत के अकिंत और अजय ने राहुल के खाते में 46 लाख रुपए डाल दिए। बलवंत ने बताया कि राहुल ने कनाडा वर्क वीजा लगवाने के नाम पर अग्रोहा की सुमन देवी भी करीब 8 लाख रुपए की ठगी की है।

मेडिकल के लिए गए तब हुआ ठगी का एहसास पीड़ित ने बताया कि जब आरोपी ने उसके बेटे और उसके दोस्तों को 8 फरवरी को मोहाली अस्पताल में मेडिकल के लिए बुलाया जब उन्होंने राहुल से संपर्क किया तो उसका फ़ोन बंद आया। जब वे राहुल के घर गए तो ताला लगा हुआ मिला।

उसके आस पड़ोस में पता करने पर पता चला कि राहुल अपने घर से सामान व परिवार सहित कहीं चला गया है।

[ad_2]
हिसार में किसान से 36 लाख की ठगी: बेटे को अमेरिका भेजने और हथियार लाइसेंस का झांसा, दो युवकों पर केस दर्ज – Agroha News

Fatehabad News: पूर्व विधायक की कोठी के बाहर बाइक सवार युवकों ने किया हंगामा  Haryana Circle News

Fatehabad News: पूर्व विधायक की कोठी के बाहर बाइक सवार युवकों ने किया हंगामा Haryana Circle News

Fatehabad News: जेसीबी से पानी निकालने का किया प्रयास, फिर भी नहीं हुआ समाधान  Haryana Circle News

Fatehabad News: जेसीबी से पानी निकालने का किया प्रयास, फिर भी नहीं हुआ समाधान Haryana Circle News