[ad_1]
चौधरीवास टोल पर किसान-मजदूरों की मीटिंग के दौरान 5 घंटे टोल फ्री किया गया। यह बैठक 19 अप्रैल को किसान नेता सुधीर सिंघवा के साथ टोल कर्मियों ने ग़लत व्यवहार व जबरदस्ती से टोल वसूली के विरोध में बुलाई गई थी। संयुक्त किसान मोर्चा व किसान संगठनों ने कहा टोल कर्मियों की गुंडागर्दी किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं करेंगे।
मंगलवार को चौधरीवास टोल पर संयुक्त किसान मोर्चा के पदाधिकारियों की बैठक हुई।सोमबीर चौधरीवास, शमशेर नम्बरदार व सुरजभान डाया ने बैठक की अध्यक्षता की। जिसमें सभी किसान संगठनों के प्रतिनिधियों ने संयुक्त फैसला लिया की दो बजे तक टोल फ्री रखेंगे। दोपहर दो बजे तक चौधरीवास टोल से वाहन निशुल्क किया गया। प्रशासन का करीब 12 बजे मीटिंग के लिए बुलावा आया। संयुक्त किसान मोर्चा के प्रतिनिधियों और टोल प्रशासन की करीब दो घंटे मीटिंग चली मीटिंग में टोल प्रबंधन ने पंचायत में आकर सार्वजनिक रूप से माफी मांगी।
[ad_2]
हिसार में किसानों ने चौधरीवास टोल पर 5 घंटे फ्री निकाले वाहन