[ad_1]
कांग्रेस के मेयर पद प्रत्याशी रहे कृष्ण सिंगला टीटू ने आरोप लगाया कि मेयर प्रवीण पोपली पर लाखों रुपये का प्रॉपर्टी टैक्स बकाया है। करीब 95 हजार 500 तथा 1.13 लाख रुपये का टैक्स बकाया है। इस मामले को लेकर चुनाव आयोग, जिला निर्वाचन अधिकारी ,शहरी निकाय के निदेशक को शिकायत भेजी है।
कांग्रेस कार्यालय में मीडिया से बातचीत करते हुए कृष्ण सिंगला ने कहा कि मेयर ने होटल में 17 किलोवाट का लोड है। जिस पर 4 महीने का 16 हजार रुपये बिजली बिल बकाया है।उन्होंने लगाया लगाया कि जिस होटल की रजिस्ट्री 71.65 गज की है। नामांकन में उसे 120 गज दिखाया है। क्या बाकी की 49 जमीन पर कब्जा है। इस प्रॉपर्टी की दो अलग अलग आईडी बनी हैं।
जिसमें 39 व50 गज की प्रॉपर्टी आईडी बनाई गई है। होटल तक पहुंचने के लिए फायर ब्रिगेड की गाड़ी ही नहीं पहुंच सकती तो उसका नक्शा कैसे पास हो गया।
कृष्ण सिंगला ने कहा कि उनकी प्रॉपर्टी के हिसाब से उनका पिछले कई साल का टैक्स बकाया है। जिसे अदा किए बिना ही उनको किस तरह से एनओसी दी गई। इस मामले को लेकर अधिकारियों ने कार्रवाई नहीं की तो मैं हाईकोर्ट में केस दायर करूंगा।
[ad_2]
हिसार में कांग्रेस नेता कृष्ण सिंगला टीटू का आरोप, मेयर पर लाखों रुपये का प्रॉपर्टी टैक्स बकाया