[ad_1]
तेज बारिश के बाद ओवरफ्लो हुई ड्रेन तथा बालसमंद नहर टूटने से नलवा व आदमपुर विधानसभा क्षेत्र के दस गांवों में जलभराव की स्थिति है।
पातन, टोकस, हिंदवान, चुली खुर्द, चुली बागडिय़ान, चुली कलां, लाडवी, सीसवाल, खोली ,आदमपुर में किसानों की करीब 2000 एकड़ फसल पानी में डूबी हुई है। बरवाला विधानसभा क्षेत्र में खोखा,सुलखनी, भगाना, खरकड़ी, नियाना, मिर्जापुर, खरड़, शिकारपुर, रायपुर में करीब 6000 एकड़ में बरसाती पानी भरा हुआ है। नारनौंद विधानसभा के मोहला बड़ छप्पर, पुठी ,मदनहेड़ी, उगालन, भकलाना, भाटौल, बड़ाला में करीब 7 हजार एकड़ में पानी भरा हुआ।
आदमपुर विधायक चंदप्रकाश ने बताया से मुलाकात की और बर्बाद फसलों का अवलोकन किया। इसके साथ ही हिसार-घग्घर मल्टीपल ड्रेन व बालसमंद-सरसाना माइनर का भी मुआयना किया।
[ad_2]
हिसार में करीब 15 हजार एकड़ में फसल पानी में डूबी, बाढ़ जैसे हालात

