[ad_1]
जिले में पहले महाग्राम का काम समयसीमा में पूरा नहीं हो सकेगा। 72.74 करोड़ रुपये से गांवों को पेयजल- सीवरेज लाइनों के कार्याें के लिए 31 जुलाई 2025 की डेडलाइन तय की गई थी। इनमें अब तक करीब 50 प्रतिशत काम ही पूरा हो सका है। करीब डेढ़ साल में 50 प्रतिशत ही काम हो सका है। बचे हुए काम को दो माह में पूरा करना किसी तरह से संभव नहीं है। जनस्वास्थ्य तथा पीडब्ल्यूडी की ओर से काम को पूरा करने के लिए 31 दिसंबर तक का समय विस्तार मांगा गया है। इस योजना का फायदा उठाने वाला यह जिले का पहला गांव है। जनवरी 2024 में इस योजना पर काम शुरू हुआ था। अधिकारियों की मानें तो इस साल के आखिर तक यह काम पूरा होगा।
[ad_2]
हिसार: महाग्राम प्रोजेक्ट समय पर नहीं हो सकेगा पूरा, 17 महीने में 50 प्रतिशत काम काम, डेडलाइन के दो माह बचे

