[ad_1]
पंजाबी कल्याण मंच हरियाणा ने रविवार को रेड स्कवेयर मार्केट में शहीद मदनलाल ढींगड़ा चौक पर अमर शहीद मदन लाल ढींगड़ा का शहीदी दिवस मनाया गया। मेयर प्रवीन पोपली, राजकुमार ऐलावादी व दयानंद भ्याणा मुख्य यजमान के रूप में उपस्थित हुए। पुष्प अर्पित करने के बाद वक्ताओं ने शहीद की जीवनी पर प्रकाश डाला।
इस मौके पर मंच प्रधान इन्द्र शर्मा ने मंच एवं समाज को विश्वास दिलाया कि अमर शहीद मदनलाल ढींगड़ा की नई प्रतिमा लगाने का कार्य अगले दो माह में कर दिया जाएगा। साथ ही मंच इसी तरह शहीदी दिवस व जयंती दिवस हर वर्ष की भांति समय पर मनाता रहेगा व सामाजिक कार्य करता रहेगा। इस अवसर पर मेयर प्रवीन पोपली ने 51 हजार रुपये, ओमप्रकाश ऐलावादी व मंच के प्रधान इन्द्र शर्मा ने एक- एक लाख रुपये, दयानंद भयाना, अशोक ढींगड़ा, हंसराज नारंग, सुभाष कुकड़ेजा, मंगतराम मक्कड़ व राजेश असीजा ने 21-21 हजार रुपये और संतलाल मेहता, जेडी मेहता, सुंदरलाल बुद्धिराजा, जितेन्द्र भारती व गौकुल नारंग ने 11-11 हजार रुपये देने की घोषणा की। कार्यक्रम में मंच सरपरस्त वेद रावल, आरडी अरोड़ा, वीएल शर्मा, सुभाष कुकड़ेजा, मंगत मक्कड़, प्रो. पीपी तनेजा, डॉ. महेन्द्र बजाज, बीसी मलिक गणमान्य व्यक्ति आदि मौजूद रहे।
[ad_2]
हिसार: मदन लाल ढींगड़ा का मनाया गया शहीदी दिवस


