[ad_1]
हरियाणा राज्य अध्यापक पात्रता परीक्षा को लेकर सोमवार को सुशीला भवन रोड स्थित स्कूल में बायोमीट्रिक हाजिरी दर्ज किए जाने को लेकर अव्यवस्था का माहौल रहा। सुबह 9 बजे आए अभ्यर्थियों की हाजिरी दोपहर 3 बजे बाद तक भी नहीं हो सकी। जिस पर कुछ लोगों ने विरोध जताते हुए हंगामा कर दिया। हंगामे के बाद पुलिस बल को मौके पर बुलाया गया। पुलिस पीसीआर ने मौके पर पहुंच कर स्थिति को नियंत्रित करने का प्रयास किया।
एचटेट देने वाले अभ्यर्थियों को अपने बायोमेट्रिक दर्ज कराने के लिए 25-26 अगस्त का दिन तय किया गया था। जिसके लिए हिसार के सुशीला भवन में केंद्र बनाया गया था। सुबह से ही अभ्यर्थी इस केंद्र पर पहुंचना शुरू हो गए थे। जानकारी के अनुसार यहां चार बायोमेट्रिक मशीन लगाई गई थी। जिनके जरिए अभ्यर्थियों के अंगूठे के निशान तथा फेस रीडिंग का मिलान किया जाना शुरू किया। मौके पर केवल दो पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई थी। जिस कारण भीड़ को नियंत्रित किए जाने में काफी परेशानी आई। एक अभ्यर्थी का रिकॉर्ड दर्ज करने में करीब एक मिनट का समय लग रहा था। ऐसे में चार मशीनों के जरिए भी उनके रिकॉर्ड दर्ज करने में कई घंटे का समय लग गया।
[ad_2]
हिसार: बायोमेट्रिक मिलान के लिए छह घंटे लाइनों में खड़े रहे अभ्यर्थी, हंगामा होने पर पहुंची पुलिस

