[ad_1]
रिटायर्ड कर्मचारी संघ ने अपनी मांगों को लेकर लघु सचिवालय के बाहर मंगलवार को जिला प्रधान मनोहर लाल जाखड़ की अध्यक्षता में धरना दिया।धरने को सबोधित करते हुए जिला प्रधान मनोहर लाल जाखड़ ने कहा कि आठवें वेतन आयोग से कोई लाभ न देने का फैसला लेते हुए रिटायर्ड कर्मचारियों को बाहर कर दिया गया। केंद्र सरकार आठवां वेतन आयोग बैठाकर रिपोर्ट समय पर लागू की करे। पेंशनर्ज के साथ भेदभाव नहीं किया जाए।
उन्होंने कहा कि सरकारी विभागों में दो लाख स्थाई पद खाली पड़े हैं। रेगूलर भर्ती नहीं की जा रही। प्रांतीय उपप्रधान निर्मला ने बताया कि 25 मार्च को कर्मचारी विरोधी फैसले को संसद में बिना बहस के चंद मिनटों में पास कर दिया गया। विधायक व सांसदों को एक बार चुने जाने पर आजीवन पेंशन मिलती है। केंद्र सरकार 18 माह का महंगाई भते का बकाया डकार चुकी है।
[ad_2]
हिसार: पेंशनर्स से बिना भेदभाव के आठवां वेतन आयोग गठित करने की मांग, धरने पर बैठे रिटायर कर्मचारी