{“_id”:”68f8ec466fada9be2d030c32″,”slug”:”video-the-richest-woman-in-the-country-distributed-annakut-prasad-with-her-own-hands-2025-10-22″,”type”:”video”,”status”:”publish”,”title_hn”:”हिसार: देश की सबसे धनी महिला ने अपने हाथों से वितरित किया अन्नकूट प्रसाद”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
देश की सबसे धनी महिला एवं हिसार की विधायक सावित्री जिंदल ने बुधवार को श्रद्धालुओं में अन्नकूट प्रसाद वितरण किया। उन्होंने जय श्री बालाजी जय मां जगदंबे मंदिर में बुधवार को गोवर्धन पूजन में भी हिस्सा लिया। इस मौके पर विधायक सावित्री जिंदल ने भी श्रद्धालुओं को प्रसाद वितरित किया। उन्होंने कहा कि पर्व हमारी संस्कृति का हिस्सा है। पर्व हमारी जिंदगी में खुशियां लाते हैं। विधायक सावित्री जिंदल ने कहा कि अन्नकूट का प्रसाद महाप्रसाद है। मंदिर कार्यकारिणी के प्रधान प्रवीण जैन ने कहा कि मंदिर में हर साल की तरह इस बार भी गोवर्धन पर्व धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर पूर्व मेयर शकुंतला राजलीवाला, पार्षद जगमोहन मित्तल, टीवी गुप्ता, रामनिवास बेरवाल, सुनील अग्रवाल, तेजस जैन, अंकित जैन, पराग जैन आदि मौजूद रहे
[ad_2]
हिसार: देश की सबसे धनी महिला ने अपने हाथों से वितरित किया अन्नकूट प्रसाद