{“_id”:”6942e309c0f5d9fdad02c2c9″,”slug”:”video-daksh-kamra-selected-in-ipl-2025-12-17″,”type”:”video”,”status”:”publish”,”title_hn”:”हिसार: दक्ष कामरा का IPL में चयन, कोलकाता नाइट राइडर्स ने खरीदा”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
मुल्तानी चौक निवासी आलराउंडर क्रिकेटर दक्ष कामरा (23) का चयन कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) टीम में होने पर परिवार ने खुशी जाहिर की। दक्ष के पिता राकेश कामरा ने बताया कि मैं क्रिकेट का प्लेयर रहा हूं, मगर घर पर जिम्मेदारी के कारण खेल में करिअर नहीं बना पाए। आज मेरे बेटे ने सपना पूरा कर दिया। दक्ष ने कहा कि यह मेरे माता-पिता तथा कोचों ने मुझे यहां तक पहुंचाया है। मेरी नहीं सभी की मेहनत लगी है। अनिरुद्ध सर ने काफी सहयोग किया। मैंने 11 साल की आयु में क्रिकेट को प्रोफेशनल के तौर पर खेलना शुरु किया था।
मीडिया से बातचीत में दक्ष के पिता राकेश कामरा ने बताया कि जब बेटे ने गली-मोहल्ले में खेलना शुरू किया तो मैंने उसको आगे बढ़ने के लिए मोटिवेट किया। हमने उसे प्रोफेशनल क्रिकेटर बनाने के लिए क्रिकेट अकादमी में खेलने भेजा। हमें आईपीएल की टीम केकेआर में चयन जाने पर बेहद खुशी हुई। हम खुशी में नाचने लगे। रातभर बधाई देने वालों के फोन आते रहे। सुबह से लोग उनके घर आ रहे हैं। उन्होंने कहा कि हिसार टीम में शानदार प्रदर्शन के दम पर उनका चयन दो वर्ष पहले हरियाणा टीम में हुआ था। अब आईपीएल तक पहुंचना उसी मेहनत का नतीजा है। अबूधाबी में हुई मिनी नीलामी में केकेआर ने दक्ष कामरा को 30 लाख रुपए (बेस प्राइस) में खरीदा है। दक्ष कामरा आईपीएल-2026 सीजन में खेलता नजर आएगा। दक्ष हिसार के डीएन कॉलेज में मास कम्युनिकेशन में ग्रेजुएशन पूरा कर चुके हैं। दक्ष के पिता राकेश कामरा ने बताया कि वह बिल्डर हैं। घर के नीचे ही उनकी दुकान है,जबकि माता मीनू कामरा गृहिणी हैं।
[ad_2]
हिसार: दक्ष कामरा का IPL में चयन, कोलकाता नाइट राइडर्स ने खरीदा