[ad_1]
गुरु जम्भेश्वर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. नरसी राम बिश्नोई ने कहा कि जीजेयू में पैरा मेडिकल कोर्सेज के दाखिले भी विश्वविद्यालय इस वर्ष करेगा। जीजेयू में जल्द ही बीएससी नर्सिंग, पोस्ट बेसिक बीएससी नर्सिंग, बीएससी इमेजिंग,डिप्लोमा इन लेबोटरी टेक्नोलॉजी, डिप्लोमा इन इमेजिंग- रेडियोलॉजी के कोर्स शुरू होंगे। इसके लिए अगले 15 से 20 दिन में अनुमति मिलने की उम्मीद है। इसके बाद इन पाठयक्रम के लिए भी आवेदन लिए जाएंगे। उन्होंने बताया कि जीजेयू ने मेडिकल कॉलेज के लिए भी सरकार के पास अपना प्रस्ताव भेजा हुआ है। विश्वविद्यालय के 95 नियमित कोर्सों की 2500 सीट के लिए करीब 13000 आवेदन आए हैं।
कुलपति कार्यालय के कमेटी हॉल में मीडिया से बातचीत करते हुए प्रो.नरसी राम बिश्नोई ने कहा कि दूरस्थ व ऑनलाइन शिक्षा में दाखिलों की आवेदन प्रक्रिया शुरु हो गई है।आवेदन के लिए उपयोगकर्ता के अनुकूल ऑनलाइन पोर्टल 2 जुलाई, 2025 से www.gjust.ac.in पर लाइव होगा।
[ad_2]
हिसार: जीजेयू में इसी सत्र से शुरू होंगे पैरा मेडिकल कोर्सेज ,मेडिकल कॉलेज का प्रस्ताव भी भेजा