{“_id”:”693d8894c0878a0a23084aee”,”slug”:”video-conducting-the-navodaya-vidyalaya-entrance-examination-2025-12-13″,”type”:”video”,”status”:”publish”,”title_hn”:”हिसार: जिले के 14 केंद्रों पर 2808 छात्रों ने दी नवोदय विद्यालय की प्रवेश परीक्षा”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
जवाहर नवोदय विद्यालय में कक्षा छठी में प्रवेश के लिए आयोजित चयन परीक्षा शनिवार को जिलेभर में शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुई। इस परीक्षा में जिले के कुल 2,808 विद्यार्थियों ने भाग लिया। परीक्षा का आयोजन जिले के 14 परीक्षा केंद्रों पर किया गया, जहां प्रशासन की ओर से पुख्ता व्यवस्थाएं की गई थीं। परीक्षा सुबह साढ़े 11 बजे से दोपहर डेढ़ बजे तक आयोजित की गई, जिसमें विद्यार्थियों से 100 अंकों का प्रश्नपत्र हल करवाया गया।
इस प्रवेश परीक्षा के माध्यम से पांचवीं कक्षा उत्तीर्ण विद्यार्थियों का चयन छठीं कक्षा में दाखिले के लिए किया जाएगा। परीक्षा के आधार पर ही विद्यार्थियों को जवाहर नवोदय विद्यालय में प्रवेश मिलेगा। परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले विद्यार्थियों को पढ़ाई से जुड़ी सभी सुविधाएं निशुल्क उपलब्ध करवाई जाएंगी, जिसमें आवास, भोजन, पुस्तकें और अन्य शैक्षणिक संसाधन शामिल हैं।
इस वर्ष कुल 80 सीटों पर दाखिले के लिए परीक्षा आयोजित करवाई गई थी। इनमें से 60 सीटें ग्रामीण क्षेत्र के विद्यार्थियों के लिए आरक्षित रखी गई हैं, जबकि 20 सीटें शहरी क्षेत्र के विद्यार्थियों के लिए निर्धारित की गई हैं। नियमों के अनुसार इस परीक्षा में केवल जिले के विद्यार्थी ही शामिल हो सकते हैं और चयन होने के बाद विद्यार्थियों को जिले के ही जवाहर नवोदय विद्यालय में दाखिला मिलेगा।
[ad_2]
हिसार: जिले के 14 केंद्रों पर 2808 छात्रों ने दी नवोदय विद्यालय की प्रवेश परीक्षा