{“_id”:”6939891ed7985eee2a0550aa”,”slug”:”video-janwadi-mahila-samiti-protest-2025-12-10″,”type”:”video”,”status”:”publish”,”title_hn”:”हिसार: जनवादी महिला समिति ने माइक्रो फाइनेंस कंपनियों की लूट के खिलाफ दिया धरना”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार दिवस के मौके पर जनवादी महिला समिति की ओर से धरना दिया गया। इसमें माइक्रोफाइनेंस कंपनियों की लूट के खिलाफ और महिलाओं के कर्जे माफ की मांग की गई।धरने की अध्यक्षता जनवादी महिला समिति हिसार संचालन जिला कैशियर निर्मला और शकुन्तला जाखड़ ने किया।
मुख्य वक्ता के तौर पर बोलते हुए जिला अध्यक्ष शकुन्तला जाखड़ ने कहा कि हमारे राज्य में मंहगाई और बेरोज़गारी चरम पर है। हालात इतने खराब हैं कि महिला -पुरूष दोनों की कमाई से भी घर खर्च पूरे नहीं हो रहे, कमरतोड़ मेहनत के बावजूद खाना-पीना, आवास, शिक्षा, स्वास्थ्य, शादी आदि पर होने वाले खर्च जुट नहीं पा रहे। नतीजतन किसान, खेत मजदूर और मजदूर कर्जों के बोझ तले दब रहे हैं। बिना गारंटी के सरकारी बैंकों से कर्ज मिलना मुश्किल होता है। जिसके चलते बड़ी संख्या में महिलाएं माइक्रोफाइनेंस कंपनियों और प्राइवेट बैंकों के जाल में फंस रही हैं। ये कंपनियां मनमाना ब्याज, मनमानी किश्तें और मनमाने जुर्माने वसूल रही हैं।
वहीं समिति की जिला कोषाध्यक्ष निर्मला ने कहा कि भाजपा सरकार ने सत्ता में आने के बाद इन माइक्रोफाइनेंस कंपनियों को लूट की खुली छूट दे दी है। ब्याज दर की उपरी सीमा को हटा दिया है। सरकारी बैंक जो आम महिलाओं को बिना गारंटी के कर्ज नहीं दे रहे, वो इन कंपनियों को बहुत कम ब्याज दर भारी कर्ज दे रहे हैं। फिर यही पैसा ये कंपनियां ऊंची ब्याज दर पर महिलाओं को दे रही हैं।
इस मुद्दे पर धरना देते हुए जनवादी महिला समिति ने सीटीएम के माध्यम से राज्यपाल को ज्ञापन भेजा है। इस दौरान सैंकड़ों महिलाओं के साथ किसान नेता अभेराम, कमला, विद्या, संतोष, सुदेश, रमेश मिरकां ,रोशनलाल लाड़वा समेत अन्य मौजूद रहे।
[ad_2]
हिसार: जनवादी महिला समिति ने माइक्रो फाइनेंस कंपनियों की लूट के खिलाफ दिया धरना