{“_id”:”692fd559084b0ff6b500a656″,”slug”:”video-demand-to-release-water-in-canals-for-wheat-sowing-and-irrigation-2025-12-03″,”type”:”video”,”status”:”publish”,”title_hn”:”हिसार: गेहूं की बिजाई व सिंचाई के लिए नहरों में पानी छोड़ने की मांग, किसान सभा ने आदमपुर में दिया धरना”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
मुआवजा और फसल बीमा समेत 20 सूत्री मांगों को पूरा कराने के लिए अखिल भारतीय किसान सभा की तहसील कमेटी ने आदमपुर तहसील के सामने नारेबाजी करते हुए धरना दिया। किसान सभा के तहसील सचिव सतबीर सिंह घायल ने कहा कि आजकल गेहूं की बिजाई और पलेव के लिए पानी की जरूरत है। नहरी विभाग मनमर्जी से नहरों में पानी छोड़ और बंद कर रहा है। इसके बजाय नहरों में पानी छोड़ने का पहले वाला कार्यक्रम जारी रखना चाहिए।
धरने की अध्यक्षता करते हुए कपूर सिंह बगला ने कहा कि हरियाणा सरकार योजनाबद्ध तरीके से खेती को बर्बाद कर रही है। इससे किसानों में भारी रोष है। सतपाल श्योराण ने कहा कि बुधवार को आदमपुर किसान सभा की बैठक होगी। इसमें अगले आंदोलन की घोषणा की जाएगी। धरने पर पूर्व जिला पार्षद ओमप्रकाश दावा, वेद प्रकाश बिश्नोई, राजीव बेनीवाल, रामकुमार, ओमप्रकाश फगेडिया, राजेंद्र सहारण, रोहताश स्वामी आदि शामिल रहे।
[ad_2]
हिसार: गेहूं की बिजाई व सिंचाई के लिए नहरों में पानी छोड़ने की मांग, किसान सभा ने आदमपुर में दिया धरना