[ad_1]
विद्युत नगर के प्रांगण में बुधवार को 15वीं अंतर सर्कल खेलकूद प्रतियोगिता के अंतिम दिन फुटबॉल, रस्साकशी के फाइनल मुकाबले खेले गए। इसके अलावा निगम के कर्मचारियों की भी मटका रेस, एथलेटिक्स प्रतियोगिता करवाई गई। वहीं, दोपहर को विजेता टीमों को सम्मानित किया गया। महिलाओं में 45 से अधिक उम्र में 100 मीटर रेस में प्रथम रविना, द्वितीय पूनम और तृतीय रीना रही। इसी प्रकार पुरुष में ओपन वर्ग में 100 मीटर रेस में प्रथम राकेश, द्वितीय मंजीत और तृतीय प्रवीण रहे। इसी प्रकार मटका रेस में में प्रथम कौशल्या, द्वितीय बीना और तृतीय ममता रही।
[ad_2]
हिसार: खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन, 100 मीटर दौड़ में राकेश ने मारी बाजी

