{“_id”:”68ff5a4095fb784ee5010a8e”,”slug”:”video-farmers-staged-a-sit-in-at-the-mini-secretariat-demanding-compensation-2025-10-27″,”type”:”video”,”status”:”publish”,”title_hn”:”हिसार: खेतों से पानी निकासी, मुआवजे की मांग को लेकर किसानों ने लघु सचिवालय पर दिया धरना”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
अखिल भारतीय किसान सभा की हिसार तहसील कमेटी ने सोमवार को एसडीएम कार्यालय पर प्रदर्शन किया। किसानों ने खेतों से पानी की निकासी, खराब फसलों का मुआवजा,फसलों की बिजाई के लिए खाद-बीज उपलब्ध कराने सहित अन्य मांगों को लेकर नारेबाजी की। किसानों ने तीन दिवसीय पड़ाव डाल दिया।
धरने की अध्यक्षता करते हुए तहसील प्रधान रमेश मिरका ,किसान सभा के राज्य उपप्रधान शमशेर नम्बदार ने कहा कि अधिकारियों ने गांवों, ढाणियों और खेतों से 15 दिन में पानी निकासी का भरोसा दिलाया था। सीएम नायब सिंह सैनी ने फसलों को हुए नुकसान की विशेष गिरदावरी करवा कर सभी प्रभावित किसानों को दिवाली से पहले मुआवजा देने की घोषणा की थी। अभी तक ना तो खेतों व ढाणियों से पानी की निकासी हुई है, ना ही फसलों को हुए नुकसान की गिरदावरी हुई है और ना ही किसानों को मुआवजा मिल पाया है। खेतों में पानी भरा होने के चलते अगली फसल की बुआई संभव नहीं है। फसलों की एमएसपी पर नहीं खरीद नहीं की जा रही है। केंद्र सरकार ने अमेरिका के दबाव में कपास पर 11 प्रतिशत टैरिफ हटाकर भारतीय किसानों की कमर तोड़ने का काम किया गया है। दो दिन पहले मक्का से टैरिफ हटा दिया गया है, जिससे भारतीय बाजार में अमेरिकी मक्का का दबदबा बढ़ जाएगा। धरने को शकुंतला जाखड़, निर्मला देवी, विद्या देवी, नन्ही देवी समंदरो देवी, डा. बलजीत भ्याण, दिनेश सिवाच, मनोहर लाल जाखड़, सुरेंद्र मान, सतपाल शर्मा आदि ने भी संबोधित किया।
[ad_2]
हिसार: खेतों से पानी निकासी, मुआवजे की मांग को लेकर किसानों ने लघु सचिवालय पर दिया धरना