in

हिसार: खेतों में जल निकासी को लेकर आपस में भिड़े छह गांवों के लोग, जमकर हुई पत्थरबाजी Latest Haryana News

हिसार: खेतों में जल निकासी को लेकर आपस में भिड़े छह गांवों के लोग, जमकर हुई पत्थरबाजी  Latest Haryana News

[ad_1]


खेतों में भरे पानी की निकासी को लेकर छह गांवों के लोगों के बीच हिसंक झड़प हो गई। दोनों ओर से पथराव किया गया। जिसमें एक सरपंच, एक सरपंच प्रतिनिधि सहित 25 लोगों को चोटें आई हैं। गांव गुराना के पास टूटी सिंघवा राघो माइनर को बंद करने के लिए शनिवार शाम खानपुर, सिंधड़, सिंघवा राघो ,घिराय गांव के सैकड़ों ग्रामीण मौके पर पहुंचे थे। इन लोगों ने माइनर को बंद करना शुरू किया तो गांव गुराना के सैकड़ों लोग उनसे भिड़ गए।


पथराव होने से स्थिति बेकाबू हो गई। गांव गुराना के पास शुक्रवार को सिंघवा राघो माइनर टूटी थी। जिसके बाद गुराना की ओर से पानी खानपुर,सिंधड़, सिंघवा राघो ,घिराय की ओर आ रहा था। इन चार गांवों ने लोगों ने आरोप लगाए थे कि गुराना के लोगों ने जानबूझ कर माइनर को तोड़ा है।अपने गांव के खेतों को बचाने के लिए माइनर को तोड़ कर पानी की निकासी इस ओर कर दी है।

इसके बाद इन चार गांवों के लोगों ने मौके पर पहुंच कर प्रशासन से टूटी माइनर को दुरुस्त करने की गुहार लगाई थी। शनिवार को डीएसपी देवेंद्र नैन, एसडीएम राजेश कोथ और थाना प्रभारी बलवान सिंह सुबह से ही मौके पर पहुंचे। चारों गांवों के मौजिज लोगों के साथ कई दौर की बातचीत कर समाधान निकालने की कोशिश की गई। प्रशासन ने माइनर को बंद करने का भरोसा दिलाया था।

शनिवार शाम तक पानी को बंद नहीं कराया गया तो खानपुर, सिंधड़, सिंघवा राघो ,घिराय गांव के सैकड़ों ग्रामीण मौके पर पहुंचे। दूसरी ओर से गांव गुराना के लोग भी एकत्रित हो गए। जिसके बाद दोनों पक्षों में बहस हो गई। बहस नोकझोंक तथा फिर पथराव में बदल गई। घायलों को नारनौंद और हांसी के अस्पतालों में भर्ती करवाया गया है। गंभीर रूप से घायल लोगों को हिसार रेफर किया गया है। देर रात तक पुलिस बल माइनर और आसपास के गांवों में गश्त करता रहा। हालात पर काबू पाने के लिए इलाके में प्रशासन ने भारी सुरक्षा व्यवस्था की है।

[ad_2]
हिसार: खेतों में जल निकासी को लेकर आपस में भिड़े छह गांवों के लोग, जमकर हुई पत्थरबाजी

Yuki Bhambri bows out of U.S. Open after reaching men’s doubles semifinals Today Sports News

Yuki Bhambri bows out of U.S. Open after reaching men’s doubles semifinals Today Sports News

U.S. President Donald Trump orders return to the U.S. ‘War Department’ Today World News

U.S. President Donald Trump orders return to the U.S. ‘War Department’ Today World News