{“_id”:”69397eb98a20b4c6ed01f7be”,”slug”:”video-open-dumping-of-garbage-2025-12-10″,”type”:”video”,”status”:”publish”,”title_hn”:”हिसार: खुले में कचरा डालने से रोका तो फाइनेंस कंपनी के कर्मचारियों ने निगम कर्मियों से किया दुर्व्यवहार”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
नगर निगम कर्मचारियों ने बुधवार को एक निजी फाइनेंस कंपनी के स्टाफ को खुले में कचरा डालने से रोका तो उन्होंने निगमकर्मियों से दुर्व्यवहार किया। इस पर निगमकर्मियों को मौके पर पुलिस बुलानी पड़ी। पुलिस की मौजूदगी में कंपनी का चालान किया गया। हालांकि कंपनी के कर्मचारी बाद में निगम कार्यालय पहुंचे और माफी मांगी। साथ ही भविष्य में कभी भी खुले में कचरा न फेंकने का आश्वासन दिया।
नगर निगम में एएसआई विजेता और हेल्पर विशाल बुधवार को नागोरी गेट के पास स्थित गुरु नानक स्कूल के आसपास सफाई व्यवस्था का निरीक्षण कर रहे थे। निरीक्षण के दौरान मुथूट फाइनेंस कंपनी का कर्मचारी खुले में कचरा डाल रहा था। यह देखकर एएसआई विजेता ने कहा कि आपका खुले में कचरा डालने पर चालान किया जाएगा। चालान करने की बात पर कंपनी के कर्मचारी भड़क उठे और एएसआई विजेता व हेल्पर विशाल के साथ दुर्व्यवहार करने लगा और अपमानजनक तरीके से कहा कि यहां पर डस्टबिन रखवा दो, उसमें डाल देंगे। इसी बीच हेल्पर विशाल ने उनकी वीडियो रिकॉर्डिंग शुरू की तो कंपनी के कर्मचारी ने वीडियो बनाने से रोकने का प्रयास किया और हाथापाई पर उतारू हो गया। स्थिति बिगड़ते देख एएसआई विजेता ने तुरंत डायल 112 पर फोन कर पुलिस सहायता मांगी। पुलिस के मौके पर पहुंचने के बाद कंपनी का चालान काटा गया, जिसे कंपनी के मैनेजर व कर्मचारियों ने लेने से मना कर दिया। इस पूरे घटनाक्रम के बाद कंपनी की मैनेजर अनिता बिश्नोई, जेईआरई मनजीत, राहुल सैनी अतिरिक्त आयुक्त शालिनी चेतल तथा एक्सईएन अमित कौशिक के समक्ष पहुंचे। उन्होंने अपने स्टाफ की तरफ से किए गए दुर्व्यवहार पर खेद जताया और माफी मांगी। साथ ही भविष्य में खुले में कचरा न डालें और स्वच्छता नियमों का पूर्ण पालन करने का आश्वासन दिया।
[ad_2]
हिसार: खुले में कचरा डालने से रोका तो फाइनेंस कंपनी के कर्मचारियों ने निगम कर्मियों से किया दुर्व्यवहार