{“_id”:”6948edd89dec5274a707f62f”,”slug”:”video-devotees-danced-to-the-hymns-of-khatu-shyam-baba-2025-12-22″,”type”:”video”,”status”:”publish”,”title_hn”:”हिसार: खाटू श्याम बाबा के भजनों पर नाचते -झूमते श्रद्धालुओं ने शहरभर में निकाली यात्रा”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
खाटू श्याम बाबा के श्रद्धालुओं ने श्याम बाबा की निशान यात्रा निकाली। पीली ध्वजा लेकर श्रद्धालुओं ने नागोरी गेट से डाबड़ा चौक होकर सेक्टर 16 स्थित श्याम मंदिर तक निशान यात्रा निकाली गई। इसमें शामिल श्रद्धालुओं की टोली धार्मिक भजनों की धुन पर नाचते, गाते हुए चल रही थी। हम हारे-हारे-हारे हम हारे के सहारे,” “सेठों का सेठ मेरा खाटू श्याम बाबा,” “दीनानाथ मेरी बात छानी कोणी,” “कभी रूठना न मुझसे तू श्याम सांवरे,” “कीड़ी ने कण हाथी ने मण,” “ले चलो खाटू नगरी रे श्याम प्यारे,” और “जो भी आया शरण तुम्हारी, उसका बेड़ा पार लगाया” पर झूमे। श्रद्धालु हाथों में जय श्री श्याम छपे पीले रंग की ध्वजा लेकर चल रहे थे। शोभायात्रा में महिला, पुरुष और बच्चों समेत बुजुर्गों में भी खासा उत्साह देखा गया। कई संगठनों से जुड़े लोगों ने चौराहों पर स्टाल लगाकर इसमें शामिल श्रद्धालुओं को चाय, पानी का प्रसाद बांटा। कई जगह निशान यात्रा पर पुष्पवर्षा की गई। इस कारण कई जगह यातायात प्रभावित हुआ। इसे नियंत्रित करने के लिए निशान यात्रा में शामिल श्रद्धालुओं के साथ ही यातायात पुलिस को भी मशक्कत करनी पड़ी।
[ad_2]
हिसार: खाटू श्याम बाबा के भजनों पर नाचते -झूमते श्रद्धालुओं ने शहरभर में निकाली यात्रा