in

हिसार के सूर्य नगर में गाय ने साढ़े तीन साल के बच्चे को मारी टक्कर, हल्की चोट आई Latest Haryana News

हिसार के सूर्य नगर में गाय ने साढ़े तीन साल के बच्चे को मारी टक्कर, हल्की चोट आई  Latest Haryana News

[ad_1]


सूर्य नगर में गाय ने एक साढ़े तीन साल के बच्चे को टक्कर मारी। टक्कर लगने से बच्चा नीचे गिर गया और उसे हल्की चोट आई। बच्चे के परिजन बोले कि शहर में बेसहारा पशुओं का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है। उधर इस हादसे की सीसीटीवी फुटेज सोशल मीडिया पर वायरल हुई है।

सूर्य नगर निवासी दीपक पूनिया ने बताया कि हम गली नंबर चार बी में रहते हैं। 4 नवंबर को मेरे भाई का साढ़े तीन साल का बेटा गली में खेल रहा था। उस दौरान परिवार के अन्य सदस्य भी उसके साथ ही थे। इसी बीच एक गाय वहां पहुंची और उसने बच्चे को सीधी टक्कर मार दी, जिससे बच्चा नीचे गिर गया। गनीमत रही कि हमने उसी समय बच्चे को उठा लिया और गाय को भगा दिया अन्यथा वह गाय बच्चे को ज्यादा चोट पहुंचाती। इसके बाद हम उसे तुरंत चिकित्सक के पास ले गए। शुक्र है कि बच्चे को हल्की चोट ही आई।

बुजुर्ग को भी मारी थी टक्कर
दीपक ने बताया कि करीब तीन माह पहले गली नंबर 6 में भी एक गाय ने बुजुर्ग को टक्कर मारी थी जिसमें बुजुर्ग को काफी चोट आई थी। दीपक के मुताबिक शहर में बेसहारा पशुओं पर कोई लगाम नहीं कसी जा रही है। सच्चाई ये है कि ये पशु बेसहारा नहीं है, बल्कि पालतू हैं। पशुपालक दूध निकालने के बाद इन्हें खुला छोड़ देते हैं। इसके अलावा अगर कोई गाय दूध देना छोड़ देती है तो उसे भी छोड़ दिया जाता है लेकिन जैसे ही वह दूध देने लगती है तो पशुपालक तुरंत उसे ले जाते हैं।

[ad_2]
हिसार के सूर्य नगर में गाय ने साढ़े तीन साल के बच्चे को मारी टक्कर, हल्की चोट आई

PU छात्रों के प्रदर्शन में पहुंचे बब्बू मान:  बोले-सभी सिंगर्स यहां आए, जसबीर जस्सी ने सुनाया गीत; सीनेट भंग करने का हो रहा विरोध – Chandigarh News Chandigarh News Updates

PU छात्रों के प्रदर्शन में पहुंचे बब्बू मान: बोले-सभी सिंगर्स यहां आए, जसबीर जस्सी ने सुनाया गीत; सीनेट भंग करने का हो रहा विरोध – Chandigarh News Chandigarh News Updates

सिरसा के राजकीय महिला महाविद्यालय में 6वीं वार्षिक एथलेटिक प्रतियोगिता में छात्राओं ने लिया हिस्सा Latest Haryana News

सिरसा के राजकीय महिला महाविद्यालय में 6वीं वार्षिक एथलेटिक प्रतियोगिता में छात्राओं ने लिया हिस्सा Latest Haryana News