{“_id”:”690b07ccb47e5ae90c0d7921″,”slug”:”video-at-padav-chowk-in-hisar-15-20-armed-youths-broke-the-doors-and-windows-of-a-house-and-were-also-accused-of-firing-2025-11-05″,”type”:”video”,”status”:”publish”,”title_hn”:”हिसार के पड़ाव चौक पर 15-20 हथियारबंद युवकों ने मकान के दरवाजे-खिड़की तोड़े, फायरिंग का भी आरोप”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
लाठी -डंडों से लैस होकर हुए 15 से 20 लोगों ने पड़ाव चौक पर एक मकान में हमला किया। मकान के दरवाजों को तोड़ दिया। घर के अंदर मौजूद लोग डर कर अंदर दुबक गए। परिवार का आरोप है कि मौके पर फायरिंग भी की गई। पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरु कर दी है। जानकारी के अनुसार पूरा मामला जीजेयू में छात्रों के विवाद से जुड़ा हुआ है। पूरा घटनाक्रम सीसीटीवी में कैद हो गया है।
एचटीएम थाना पुलिस को दी शिकायत में पड़ाव चौक निवासी आकाश कुमार ने बताया कि मंगलवार देर रात वह अपने घर के सामने मौजूद था। रात करीब 9 बजे बाद 15-20 युवक हाथों में लाठी डंडे, तलवार, पिस्तौल लेकर हमारे घर के सामने आए। आकाश ने बताया कि वह डर कर घर के अंदर चला गया।हथियारबंद लोगों ने हमारे घर का दरवाजे व खिड़कियों पर तोड़फोड़ शुरु कर दी। हमारे घर पर ईंट-पत्थर बरसाने शुरू कर दिए। एक ईंट का टुकड़ा मेरे पैर पर लगा। आकाश ने कहा कि बाहर से गोलियां चलने की आवाजें आ रही थीं। कुछ देर बाद 4-5 लड़के घर में अंदर घुस गए। हमें जान से मारने की धमकी दी।
आकाश ने बताया कि मंगलवार सुबह जीजेयू में मेरे भाई प्रवीन के साथ भी इन्ही लड़कों ने चोटें मारी थीं। घर पर हमला करने वालों में कालिया कसाना उर्फ रवि, श्याम लाल की ढाणी निवासी मोगली गुजर उर्फ सुभाष, रिंकू चौहान, काली बद्दी, हैप्पी, गुल्लू सैनी सहित 10-15 अन्य हैं।
आकाश की मां ने बताया कि हम घर पर सो रहे थे। मेरा छोटा लड़का प्रवीन शादी में गया हुआ था। हमारा किसी के साथ कोई झगड़ा नहीं था। कुछ लड़कों ने घर के बाहर खड़े होकर गोलियां भी चलाईं। हमारा परिवार करीब एक घंटे तक अंदर दहशत में रहा।
जांच अधिकारी मोहम्मद रफीक ने बताया कि आकाश की शिकायत पर भारतीय न्याय संहिता की धाराओं में 6 नामजद सहित 15 अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने मौके से सीसीटीवी फुटेज भी कब्जे में ली है। आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं।
[ad_2]
हिसार के पड़ाव चौक पर 15-20 हथियारबंद युवकों ने मकान के दरवाजे-खिड़की तोड़े, फायरिंग का भी आरोप