[ad_1]
भारी बारिश के चलते गांव बहबलपुर में वीरवार की रात मकान की छत गिर गई। परिवार के लोग दूसरे कमरे में सो रहे थे। इस कारण बचाव रहा। किसी की जान हानि होने की सूचना नहीं है। बीपीएल परिवार ने सरकार से आर्थिक सहायता की मांग की है। पीड़ित सुरेश ने बताया कि उन्होंने प्रधानमंत्री आवास योजना के लिए दो बार आवेदन किए थे।
सुरेश ने बताया कि वह मजदूरी का काम करते हैं। उनकी माता चंद्रमुखी, पत्नी धापा देवी तथा दो बेटे उनके साथ रहते हैं। काफी साल पहले कड़ी की छत वाला मकान बनाया था। मकान की छत बारिश में जर्जर हो गई थी। बुधवार की रात छत टपक रही थी।
जिस कारण परिवार के लोग दूसरे कमरे में सोए हुए थे। रात करीब 12 से एक बजे के बीच तेज धमाका हुआ। अंदर जाकर देखा तो पता लगा कि एक कमरे की छत गिर चुकी थी। जिसके बाद पूरा परिवार डर गया कि कहीं दूसरे कमरों की छत भी न गिर जाए। रात भर पूरा परिवार गेट के पास ही बैठा रहा।
[ad_2]
हिसार के गांव बहबलपुर में भारी बारिश में मकान की छत गिरी ,पांच लोग रात भर डरे रहे