in

हिसार के गणेश की मौत मामले में आज होगी महापंचायत, शव के दाह संस्कार का अल्टीमेटम भी हुआ खत्म Latest Haryana News

हिसार के गणेश की मौत मामले में आज होगी महापंचायत, शव के दाह संस्कार का अल्टीमेटम भी हुआ खत्म  Latest Haryana News

[ad_1]


12 क्वार्टर निवासी गणेश की मौत मामले में आज अनुसूचित जाति के संगठनों की महापंचायत होगी। इस महा पंचायत में कोई बड़ा फैसला लिया जाएगा। उधर पुलिस प्रशासन की तरफ से हरियाणा शव सम्मान निपटान कानून के तहत दिया गया अल्टीमेटम भी खत्म हो गया है। अब पुलिस प्रशासन जबरन शव का अंतिम संस्कार कर सकती है।

7 जुलाई को 12 क्वार्टर एरिया की धनी किशन दत्त में पुलिस प्रशासन डीजे बंद करवाने पहुंचा था। इसी दौरान युवक गणेश की छत से गिरने पर मौत हो गई। गणेश के परिजनों का आरोप है कि पुलिस ने उसे धक्का दिया जिससे उसकी मौत हुई, जबकि पुलिस का कहना है कि गणेश छत से कूदा था। परिजन पुलिस कर्मियों पर एफआईआर दर्ज करने की मांग को लेकर जिला नागरिक अस्पताल में धरने पर बैठे हैं। साथ ही उन्होंने अभी तक गणेश की डेड बॉडी का अंतिम संस्कार भी नहीं किया है।

नागरिक अस्पताल में भारी पुलिस बल तैनात
उधर जिला नागरिक अस्पताल में पुलिस प्रशासन की तरफ से भारी पुलिस बल तैनात किया गया है। पुलिस मंगलवार को धरनासल पर गणेश के परिजनों को हरियाणा शव ससम्मान कानून का नोटिस देने पहुंची थी, लेकिन परिजनों ने नोटिस लेने से मन कर दिया था। इसके बाद पुलिस ने उनके घर पर नोटिस चिपका दिया था।

[ad_2]
हिसार के गणेश की मौत मामले में आज होगी महापंचायत, शव के दाह संस्कार का अल्टीमेटम भी हुआ खत्म

महाराष्ट्र में कुष्ठ रोग के खात्मे की नई मुहिम, सरकार उठाएगी ठोस कदम Health Updates

महाराष्ट्र में कुष्ठ रोग के खात्मे की नई मुहिम, सरकार उठाएगी ठोस कदम Health Updates

Indian embassy in Iran advises its citizens against non-essential travel to Iran Today World News

Indian embassy in Iran advises its citizens against non-essential travel to Iran Today World News