[ad_1]
जिला पार्षद प्रतिनिधि एवं किसान नेता संदीप धीरनवास को सोमवार को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। संदीप धीरनवास सोमवार को एडीसी कार्यालय में एडीसी से मिलने पहुंचे थे। इस दौरान उनकी गिरफ्तारी की गई। संदीप धीरनवास ने शनिवार 6 सितंबर के दिन ताला तोड़कर भेरिया माइनर में पानी खोल दिया।
संदीप धीरनवास ने आरोप लगाया था कि बीजेपी विधायक रणधीर पणिहार ने खुद के खेत बचाने के लिए इस नहर में पानी बंद करवाया हुआ है जबकि उनके क्षेत्र की नहरें ओवरफ्लो होकर टूट रही हैं।
[ad_2]
हिसार: किसान नेता को पुलिस ने किया गिरफ्तार, एडीसी से मिलने पहुंचे थे संदीप धीरनवास