[ad_1]
पिछले दिनों हुई भारी बारिश से कई गांवो में जलभराव की स्थिति बन गई थी जिसके चलते आदमपुर मंडी के गांव चूली देशवाली व चूली कलां दोनों गांव के युवाओं ने घग्गर मल्टीपरपज ड्रेन बांधने में सहयोग किया था। इसको लेकर गांव चुली में दोनों गांवों के सरपंच नरेश बेनीवाल व सरपंच प्रतिनिधि कृष्ण बेनीवाल के नेतृत्व में एक सम्मान समारोह का कार्यक्रम किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता पगड़ी संभाल जट्टा संघर्ष समिति के जिला प्रधान सतीश बेनीवाल ने की।
चुली खुर्द सरपंच प्रतिनिधि कृष्ण बेनीवाल व चुली कलां सरपंच नरेश बेनीवाल ने बताया कि कार्यक्रम में करीब 100 युवाओं, समाजसेवी व प्रशासन में कृषि विभाग एसडीओ प्रवीण वर्मा और जेई हवा सिंह व अजय को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। उन्होंने बताया की ये सभी युवा क्रांतिकारी है जब भी गांव व अपने आस-पास कोई आपदा आती है तो सुचना मिलते ही सभी युवा साथी तुरंत पहुंचकर बचाव कार्य मे लग जाते हैं। हमारे युवा साथियों पर हमें गर्व है। इस दौरान पगड़ी संभाल जट्टा किसान संघर्ष समिति संगठन की तरफ से दोनों गांव के सरपंच नरेश कुमार, कृष्ण बेनीवाल व राजकुमार समाजसेवी को पगड़ी पहनाकर सम्मानित किया। जिला के प्रधान सतीश बेनीवाल ने बताया कि हमारे जो दोनों गांव के सरपंच व राजकुमार समाजसेवी पर हमें गर्व है जिन्होंने दिन-रात एक करके होने वाले बड़े नुकसान से गांव को बचाने का काम किया और दूसरे गांव में भी मदद देने का काम किया। इस अवसर पर सुरेंद्र सहु, लेखराम, सुभाष, राजेश, रणसिंह धर्मसिंह,नरसी , नरेश, रमेश,रुघबीर,भल्लेराम, छोटु राम, कुलदीप,प्रताब बेनीवाल आदि गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।
[ad_2]
हिसार: किसानों को किया गया सम्मानित, ड्रेन बांधने में किया था सहयोग