in

हिसार का छोरा दक्ष कामरा IPL-2026 में खेलेगा: KKR ने 30 लाख रुपए बेस प्राइस में खरीदा; गली-मोहल्ले में खेल कर आगे बढ़ा – Hisar News Today Sports News

हिसार का छोरा दक्ष कामरा IPL-2026 में खेलेगा:  KKR ने 30 लाख रुपए बेस प्राइस में खरीदा; गली-मोहल्ले में खेल कर आगे बढ़ा – Hisar News Today Sports News

[ad_1]

हिसार के दक्ष कामरा को केकेआर ने बेस प्राइज पर खरीदा है।

हरियाणा के हिसार के जहाजपुल क्षेत्र निवासी आलराउंडर क्रिकेटर दक्ष कामरा का चयन कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) टीम में हुआ है। अबूधाबी में हुई मिनी नीलामी में केकेआर ने उन्हें 30 लाख रुपए (बेस प्राइस) में खरीदा। अब हिसार का रहने वाला दक्ष कामरा आईपीएल-202

.

आईपीएल टीम में चयन की खबर मिलते ही परिवार, रिश्तेदारों और शुभचिंतकों में खुशी की लहर दौड़ गई। फोन और संदेशों के जरिए बधाइयों का तांता लग गया। दक्ष हिसार के डीएन कॉलेज में मास कम्युनिकेशन में ग्रेजुएशन पूरा कर चुके हैं। उनके पिता बिल्डर हैं, जबकि माता गृहिणी है। कोचों ने कहा कि हिसार के इस होनहार खिलाड़ी की यह उपलब्धि न सिर्फ परिवार, बल्कि पूरे जिले के लिए गर्व का विषय है।

दक्ष कामरा और हितेश बूरा का हाल ही में अंडर 23 हरियाणा क्रिकेट टीम में चयन हुआ था।

लेग स्पिन गेंदबाद हैं दक्ष लेग स्पिन गेंदबाजी के साथ आक्रामक बल्लेबाजी में दक्ष की पहचान एक भरोसेमंद आलराउंडर के रूप में रही है। मिडिल आर्डर में उतरकर चौके-छक्कों से मैच का रुख पलटने की क्षमता रखने वाले दक्ष पिछले दो वर्षों से हरियाणा अंडर-23 टीम का हिस्सा रहे हैं।

इससे पहले वे हिसार अंडर-23 और सीनियर टीम की कप्तानी भी कर चुके हैं। दक्ष ने क्रिकेट की बारीकियां तोशाम रोड स्थित इलाइट क्रिकेट एकेडमी में सीखी है। उनके कोच विकास चौधरी और संदीप खर्ब बताते हैं कि दक्ष करीब तीन वर्षों से नियमित अभ्यास कर रहा है। उसमें शुरू से ही मैच विनर बनने का जज्बा दिखता था।

गली-मोहल्ले में दोस्तों के साथ खेला दक्ष गली-मोहल्लों में दोस्तों के साथ क्रिकेट खेलते हुए प्रोफेशनल क्रिकेट तक का सफर तय करने वाले दक्ष की मेहनत अब रंग लाई है। हिसार टीम में शानदार प्रदर्शन के दम पर उनका चयन दो वर्ष पहले हरियाणा टीम में हुआ था और अब आईपीएल तक पहुंचना उसी मेहनत का नतीजा है।

[ad_2]
हिसार का छोरा दक्ष कामरा IPL-2026 में खेलेगा: KKR ने 30 लाख रुपए बेस प्राइस में खरीदा; गली-मोहल्ले में खेल कर आगे बढ़ा – Hisar News

Haryana: जीजेयू को मिला हरियाणा का सर्वश्रेष्ठ विश्वविद्यालय सम्मान, नई दिल्ली में किया गया सम्मानित  Latest Haryana News

Haryana: जीजेयू को मिला हरियाणा का सर्वश्रेष्ठ विश्वविद्यालय सम्मान, नई दिल्ली में किया गया सम्मानित Latest Haryana News

EAM Jaishankar holds talks with Israel PM Netanyahu on deepening bilateral ties Today World News

EAM Jaishankar holds talks with Israel PM Netanyahu on deepening bilateral ties Today World News