[ad_1]
भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश सह प्रभारी सांसद सुरेन्द्र नागर ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर अब भी जारी है। इस ऑपरेशन में जिन जहाजों का प्रयोग किया गया, उन पर मेक इन इंडिया लिखा हुआ था। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आतंकवाद पर जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाई है। 20 देशों ने भारत का समर्थन किया है। नक्सलवाद पर काफी हद तक काबू पा लिया गया है, अगले दो वर्षों में इसे पूरी तरह से नियंत्रित कर दिया जाएगा।
भाजपा जिला कार्यालय में बुधवार को मीडिया से बातचीत में सुरेन्द्र नागर ने कहा कि इन 11 वर्षों में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में देश ने तकनीक से तरक्की की है, गरीब कल्याण को प्राथमिकता दी है, शासन अब सेवा है, सरकार अब सहभागी है और सुशासन अब संस्कृति है। पहले की सरकारों में जवाबदेही की कोई चर्चा तक नहीं होती थी वहीं अब प्रधानमंत्री ने मंत्रियों व अधिकारियों की जवाबदेही तय की है। हमारे आविष्कारकों व वैज्ञानिकों को पहले हमारे देश में उचित प्लेटफॉर्म नहीं मिलता था। उन्हें बाहर जाना पड़ता था लेकिन प्रधानमंत्री ने उन्हें उचित प्लेटफॉर्म उपलब्ध करवाया, जिसका नतीजा मेक इन इंडिया के रूप में सबके सामने है।
[ad_2]
हिसार: ऑपरेशन सिंदूर अब भी जारी, आतंकवाद पर जीरो टॉलरेंस की नीति: सांसद सुरेन्द्र नागर