in

हिसार एयरपोर्ट को लेकर दुष्यंत चौटाला ने लिखा: उड़ान सेवाओं को हकीकत बनाने में भूमिका पर गर्व, वीडियो की साझा Latest Haryana News

हिसार एयरपोर्ट को लेकर दुष्यंत चौटाला ने लिखा: उड़ान सेवाओं को हकीकत बनाने में भूमिका पर गर्व, वीडियो की साझा  Latest Haryana News

[ad_1]

हिसार एयरपोर्ट से हवाई सेवाएं शुरू होने पर प्रदेश के पूर्व डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने खुशी जाहिर की है। उन्होंने सोशल मीडिया पर प्रतिक्रिया देते हुए लिखा कि हिसार एयरपोर्ट की उड़ान सेवाओं को हकीकत बनाने में भूमिका निभाने पर गर्व है। हमारी सावधानीपूर्वक योजना और मेहनती क्रियान्वयन ने हरियाणा के लिए एक उज्जवल भविष्य का मार्ग प्रशस्त किया है। कनेक्टिविटी, विकास और प्रगति हमेशा मेरी प्राथमिकता रही है।” उन्होंने इस पोस्ट के साथ उड़ान भरते एक हवाई जहाज की शॉर्ट वीडियो भी साझा की।

Trending Videos

पहली बार 70 सीटर यात्री विमान उतरा

शुक्रवार को पहली बार 70 सीटर यात्री विमान हिसार एयरपोर्ट पर उतरा। इसके बाद ही दुष्यंत चौटाला ने अपनी यह प्रतिक्रिया दी। इससे पहले डिप्टी सीएम रहते हुए उन्होंने हिसार एयरपोर्ट के विकास के लिए कई महत्वपूर्ण प्रयास किए थे। जनवरी 2024 में उन्होंने बतौर डिप्टी सीएम निजी कंपनी के साथ हुए एमओयू की जानकारी दी थी, जिसमें हिसार से हवाई सेवाओं को लेकर महत्वपूर्ण घोषणाएं की गई थीं।

इन शहरों से जुड़ेगा हिसार एयरपोर्ट

जिसमें उन्होंने बताया था कि एलायंस एयर के दो 48 से 70 सीटर प्लेन हिसार और अंबाला को अपनी सेवाएं करेंगे। इसके तहत प्रतिदिन एक फ्लाइट सुबह दिल्ली से चलकर हिसार, हिसार से अहमदाबाद, अहमदाबाद से जयपुर, जयपुर से हिसार और हिसार से फिर दिल्ली तक रहेगी। दूसरी फ्लाइट दिल्ली से हिसार, हिसार से जम्मू, जम्मू से हिसार और हिसार से फिर दिल्ली तक उड़ान भरेगी। इसके अलावा एक स्पेशल साप्ताहिक चंडीगढ़ से कनेक्टिविटी के लिए हिसार से चंडीगढ़, चंडीगढ़ से देहरादून, धर्मशाला व कुल्लू तक उड़ान भरेगी।

जेपी के इस्तीफे वाले बयान पर फिर चर्चा

हिसार सांसद जयप्रकाश (जेपी) ने पहले बयान दिया था कि अगर हिसार से हवाई जहाज उड़ान भरता है तो मैं इस्तीफा दे दूंगा। इस पर भाजपा के प्रदेश महामंत्री सुरेंद्र पुनिया ने तंज कसते हुए कहा था कि जेपी अपना इस्तीफा तैयार रखें, हम उड़ान की तारीखें बताएंगे।

अब जब 14 अप्रैल से हवाई सेवाएं शुरू होने की तारीख तय हो गई है, तो जयप्रकाश से उनके पुराने बयान पर सवाल किया गया। उन्होंने सफाई देते हुए कहा कि मैंने इंटरनेशनल हवाई सेवा की बात की थी। मैं अपनी बात पर आज भी कायम हूं। इंटरनेशनल उड़ान शुरू हो जाए तो मैं इस्तीफा दे दूंगा।

[ad_2]
हिसार एयरपोर्ट को लेकर दुष्यंत चौटाला ने लिखा: उड़ान सेवाओं को हकीकत बनाने में भूमिका पर गर्व, वीडियो की साझा

IPO ALERT: Spinaroo Commercial ltd IPO में जाने Price Band, Allotment Status & Full Review Business News & Hub

IPO ALERT: Spinaroo Commercial ltd IPO में जाने Price Band, Allotment Status & Full Review Business News & Hub

Myanmar’s earthquake death toll jumps to more than 1,000 as more bodies recovered from the rubble Today World News

Myanmar’s earthquake death toll jumps to more than 1,000 as more bodies recovered from the rubble Today World News