[ad_1]
कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव एवं राज्यसभा सदस्य रणदीप सिंह सुरजेवाला ने हरियाणा पब्लिक सर्विस कमीशन की असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती प्रणाली को कटघरे में खड़ा करते हुए कहा कि इसे तुरंत बर्खास्त कर न्यायिक जांच की मांग की। 8 जून को हुई असिस्टेंट प्रोफेसर ज्योग्रफी की भर्ती के लिए पूछे गए 49 सवालों में गड़बड़ी है। उन्होंने कहा कि नायब सिंह सैनी की सरकार हरियाणा के युवाओं की जिंदगी से खुला खिलवाड़ कर रही है। 24 श्रेणियों की असिस्टेंट प्रोफेसर भर्तियों में दिनदहाड़े हेराफेरी व धांधली की जा रही है। रणदीप सुरजेवाला ने एचपीएससी को हेराफेरी सर्विस कमीशन का नाम देते हुए सभी अधिकारियों पर कार्रवाई की मांग की है।
हिसार कांग्रेस भवन में रविवार काे मीडिया से बातचीत करते हुए रणदीप सिंह सुरजेवाला ने कहा कि आए दिन असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती के प्रश्नपत्रों की सील टूटी मिलती है। गलत सवाल व जवाब पूछे जाते हैं। एचपीएससी व सरकारी घालमेल के चलते साल 2019 से असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती का इंतजार कर रहे लाखों युवक व युवतियों की जिंदगी बर्बाद हो गई है। इस गड़बड़झाले के लिए सीधे तौर पर मुख्यमंत्री नायब सैनी व बिहार से आयात कर थोंपे गए एचपीएससी के चेयरमैन आलोक वर्मा जिम्मेदार हैं।
[ad_2]
हिसार: एचपीएससी की असिस्टेंट प्रोफेसर ज्योग्रफी भर्ती में 49 प्रश्नों पर सवालिया निशान : रणदीप सुरजेवाला