[ad_1]
चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय में शनिवार को विभिन्न स्नातक व स्नात्तकोतर कोर्सिज के लिए आयोजित प्रवेश परीक्षा शांतिपूर्वक व व्यवस्थित ढंग से संपन्न हुई। 17 परीक्षा केंद्रों में कुल 6639 परीक्षर्थियों ने परीक्षा दी।परीक्षा में उम्मीदवारों की कुल 78.64 प्रतिशत उपस्थिति दर्ज की गई। परीक्षा केन्द्रों पर नकल रोकने के लिए पुख्ता प्रबंध किए गए थे। कुलसचिव डॉ पवन कुमार ने परीक्षा केंद्रों का दौरा किया।
शनिवार को एचएयू में बीएससी ऑनर्स एग्रीकल्चर चार वर्षीय कोर्स, बीएससी आनर्स एग्री-बिजनेस मैनेजमेंट, मौलिक विज्ञान एवं मानविकी महाविद्यालय में बायो-केमिस्ट्री, केमिस्ट्री, इनवायरमेंटल साइंस, फूड साइंस एंड टेक्नोलॉजी, मैथेमेटिक्स, माइक्रो-बायोलॉजी, फिजिक्स, प्लांट फिजियोलोजी, सोशियोलॉजी, स्टेटिसटिक्स व जूलॉजी, कॉलेज ऑफ बायो-टेक्नोलॉजी में एग्रीकल्चरल बायोटेक्नोलॉजी, बायोइंफोरमेटिक्स, मोलेक्यूलर बायोलॉजी एंड बायो-टेक्नोलॉजी, बायो नैनोटेक्नोलोजी व इंडस्ट्रीयल बायोटेक्नोलोजी कोर्सिज में दाखिले के लिए प्रवेश परीक्षा हुई। प्रवेश परीक्षा के लिए चौधरी चरण सिंह शहर में 17 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे। इन पाठ्यक्रमों में दाखिले के लिए 9094 उम्मीदवारों ने आवेदन किए थे।
[ad_2]
हिसार: एचएयू में 17 केंद्रों पर 6639 छात्रों ने दिया एग्जाम, कुलसचिव ने किया परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण